Search

झरिया पुनर्वास व विकास प्राधिकरण में होगी सीइओ की नियुक्ति

  • भारत सरकार में संयुक्त सचिव स्तर के अफसर ही बनेंगे सीइओ

Ranchi: झरिया पुर्नवास एवं विकास प्रधिकरण (झरिया रिहेब्लिशन एंड डेवलपमेंट ऑथिरिटी, जेआरडीए) में सीइओ की नियुक्ति की जाएगी. कोयला मंत्रालय के आदेश के आलोक में सीइओ पद के लिए झारखंड के वैसे अफसर की नियुक्ति की जाएगी, जो भारत सरकार में संयुक्त सचिव स्तर के हों. इसमें संयुक्त सचिव रैंक के सेवारत या सेवानिवृत अफसर भी आवेदन कर सकते हैं.  कार्मिक विभाग ने इसका आदेश जारी कर दिया है. इसके लिए 16 फरवरी की शाम पांच बजे तक आवेदन लिए जाएंगे. 

 

झरिया का नया भविष्य


केंद्र सरकार ने धनबाद जिला के झरिया में भूमिगत आग से निपटने और प्रभावित परिवारों के पुनर्वास के लिए संशोधित झरिया मास्टर प्लान को मंजूरी दे दी है. इस योजना के तहत केंद्र सरकार 5,940 करोड़ रुपए खर्च करेगी.

 

 

क्या है संशोधित झरिया मास्टर प्लान?


•    आग और भू-स्खलन से निपटने के लिए प्राथमिकता के आधार पर काम
•    प्रभावित परिवारों का पुनर्वास और उनकी आर्थिक आत्मनिर्भरता सुनिश्चित करना
•    सतत आजीविका सृजन पर विशेष बल

 

पुनर्वास के लिए क्या होगा


•    एक-एक लाख रुपए का आजीविका अनुदान
•    संस्थागत ऋण के जरिये 3 लाख रुपए तक की कर्ज सहायता
•    पुनर्वास स्थलों पर व्यापक बुनियादी ढांचे और सुविधाएं
•    कौशल विकास कार्यक्रम और आय-सृजन के अवसर

 

कैसे होगा काम


•    संशोधित झरिया मास्टर प्लान के कार्यान्वयन के लिए गठित समिति की सिफारिशों के अनुरूप
•    समग्र और मानवीय पुनर्वास दृष्टिकोण सुनिश्चित करना


Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp