Ranchi : झारखंड सरकार वन विभाग में कार्यरत 1315 वन रक्षियों को जल्द पदोन्नति देने जा रही है. वन विभाग ने पदोन्नति सूची तैयार कर ली है और विभागीय मंत्री की मंजूरी मिलने के बाद जल्द ही अधिसूचना जारी होने की संभावना है. सूत्रों के अनुसार मुख्यमंत्री के विदेश दौरे से लौटने के बाद सूची को अंतिम स्वीकृति मिल सकती है.
राज्य में वनों की सुरक्षा के लिए कुल 3883 वन रक्षियों के पद सृजित किए गए थे. वर्ष 2014 में इनमें से 1315 पद समाप्त कर प्रधान वन रक्षी का नया पद सृजित किया गया. हालांकि, लंबे समय तक पदोन्नति नियमावली के अभाव में वन रक्षियों को इसका लाभ नहीं मिल पाया.
इस समस्या के समाधान के लिए वर्ष 2024 में वन रक्षियों की पदोन्नति नियमावली को मंत्रिमंडल की मंजूरी मिली. इसके बाद वन विभाग ने समयबद्ध पदोन्नति प्रक्रिया पर तेजी से काम शुरू किया. नियमावली के अनुसार आठ वर्ष की सेवा पूरी करने वाले वन रक्षी पदोन्नति के पात्र होते हैं.
वर्तमान में राज्य में लगभग 1600 वन रक्षी कार्यरत हैं, जिनमें से 1315 वन रक्षियों ने आठ वर्ष या उससे अधिक सेवा पूरी कर ली है. ऐसे सभी वन रक्षियों को प्रधान वन रक्षी के पद पर पदोन्नति दी जाएगी.
पदोन्नति प्रक्रिया को सुचारू बनाने के लिए विभाग ने प्रधान मुख्य वन रक्षी का नया पद भी सृजित किया है. विभाग द्वारा तैयार की गई सूची को विभागीय मंत्री की स्वीकृति के बाद लागू किया जाएगा.
वन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि इस पदोन्नति से वन रक्षियों का मनोबल बढ़ेगा और राज्य में वनों की सुरक्षा और अधिक मजबूत होगी.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें



Leave a Comment