Ramgarh: विकास कार्यों की समीक्षा को लेकर जिले के उपायुक्त ने मंगलवार को फैज अक अहमद मुमताज ने बैठक की. जिसमें आधारभूत संरचनाओं, एफआरए, भूअर्जन तथा विभिन्न परियोजनाओं की जानकारी हासिल की. साथ ही भारतमाला परियोजना, राष्ट्रीय राजमार्ग 33, रेलवे सहित अन्य सड़क निर्माण कार्य में देरी पर उपायुक्त ने कार्यों में तेजी लाने का निर्देश दिया. साथ ही संबंधित क्षेत्र के अंचल अधिकारियों को मुआवजा भुगतान की प्रक्रिया ग्राम सभा के आयोजन पूरा करने के निर्देश दिए.
बैठक के दौरान उपायुक्त ने सीसीएल, पथ निर्माण विभाग, पीवीयूएनएल, सहित अन्य परियोजनाओं के अधिकारियों से कार्यों की जानकारी ली. उन्होंने एफआरए, एनओसी, जमीन अधिग्रहण सहित लंबित मामलों में जल्द कार्रवाई कर निष्पादन के निर्देश अधिकारियों को दिए. इसके अलावा अंचलवार अंचल अधिकारियों से उनके क्षेत्रों में चल रही परियोजनाओं के कार्यों की जानकारी ली और समय पर पूरा करने को कहा.
बैठक में अपर समाहर्ता, अनुमंडल पदाधिकारी, भूमि सुधार उप समाहर्ता, जिला भूअर्जन पदाधिकारी, नजारत उप समाहर्ता, विभिन्न परियोजनाओं के महाप्रबंधक, जिला स्तरीय अधिकारियों, अंचलाधिकारियों सहित अन्य मौजूद रहे.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें



Leave a Comment