Latehar : लातेहार के जिले के बरवाडीह प्रखंड के छिपादोहर थाना क्षेत्र में एक नाबालिग छात्रा के साथ दुष्कर्म करने व बाद में उसकी हत्या् कर देने के आरोपी संतोष सिंह को पुलिस ने मंगलवार को जेल भेज दिया. इस संबंध में छिपादोहर थाना में कांड संख्याज 04/2026 (19 जनवरी 2026) के तहत मामला दर्ज किया गया है.
ज्ञात हो कि पिछले रविवार की देर शाम छिपादोहर थाना क्षेत्र के होशिर गांव की नाबालिग छात्रा देर शाम घर थोड़ी दूरी पर स्थित नाला के पास शौच के लिए गयी थी. लौटने के क्रम में आरोपी ने बहला-फुसला कर उसे अपने घर ले गया और वहां उसके साथ हैवानियत की. छात्रा ने जब घटना के संबंध में गांव वालों को बताने की बात कही, तो आरोपी ने उसकी हत्यां कर दी. पुलिस ने सोमवार को छात्रा का शव आरोपी के घर के पीछे से बरामद किया था. छिपादोहर थाना प्रभारी यकीन अंसारी के नेतृत्व में पलामू से आयी डॉग स्कॉययड की टीम ने घटना का उद्भेदन करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment