Search

झारखंड : स्वास्थ्य सेवाओं की A-Z सूची जारी, इलाज की पूरी जानकारी अब एक जगह

  • झारखंड सरकार के स्वास्थ्य विभाग ने जारी की लिस्ट
  • नागरिकों को मुफ्त व रियायती इलाज की मिलेगी पूरी जानकारी

Ranchi :  झारखंड सरकार के स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग ने स्वास्थ्य सेवाओं की एक व्यापक A to Z सूची जारी की है. इस पहल का उद्देश्य आम जनता को सरकारी अस्पतालों और स्वास्थ्य केंद्रों में मिलने वाली मुफ्त और रियायती स्वास्थ्य सुविधाओं के प्रति जागरूक करना है, ताकि लोग अपनी बीमारी और जरूरत के अनुसार सही स्वास्थ्य केंद्र का चयन कर सकें.

 

स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी इस लिस्ट में बच्चों से लेकर बुजुर्गों के स्वास्थ्य सेवाओं को आसान भाषा में बताया गया है. हालांकि 70 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्गों के स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान दिया गया है. इसके तहत 6 जनवरी से 10 जनवरी के बीच विशेष स्वास्थ्य गतिविधियों और कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा.

 

सरकार का मानना है कि इस पहल से ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों के मरीजों को यह समझने में आसानी होगी कि उन्हें अपनी बीमारी के अनुसार किस स्वास्थ्य केंद्र में जाना चाहिए. स्वास्थ्य विभाग ने राज्य के नागरिकों से अपील की है कि वे इन सुविधाओं का अधिक से अधिक लाभ उठाएं और सरकारी स्वास्थ्य सेवाओं का उपयोग करें.

श्रेणी स्वास्थ्य सुविधाएं 
A
आयुष्मान कार्ड, अबुआ स्वास्थ्य कार्ड और आभा आईडी कार्ड बनाने की सुविधा
B
दृष्टि दोष नियंत्रण कार्यक्रम में मोतियाबिंद का इलाज और मुफ्त चश्मा वितरण

बच्चों के लिए विशेष बाल स्वास्थ्य सेवाएं 
D
किडनी रोगियों के लिए डायलिसिस की सुविधा 
E
नाक, कान और गला से संबंधित जांच, रक्त की उपलब्धता के लिए ई-रक्तकोष की सुविधा 
F
परिवार नियोजन और उससे संबंधित फॉलो-अप सेवाएं 

वृद्धजनों के लिए विशेष स्वास्थ्य सेवाएं, हर तीसरे शनिवार को विशेष शिविर का आयोजन
H
होम्योपैथी और यूनानी पद्धति से उपचार की सुविधा 

आयोडीन की कमी से होने वाली बीमारियों और घेंघा रोग की जांच 

जननी सुरक्षा योजना के तहत गर्भवती महिलाओं और नवजात शिशुओं के लिए मुफ्त स्वास्थ्य सेवाएं 

किडनी रोगों की पहचान और उपचार की व्यवस्था
L कुष्ठ रोग उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत मुफ्त जांच और दवाएं
M
मलेरिया की जांच के साथ मानसिक स्वास्थ्य परामर्श की सुविधा
N
महिलाओं के लिए पोषण परामर्श और गैर-संचारी रोगों से संबंधित जानकारी

प्रसूति एवं स्त्री रोग से जुड़ी विशेषज्ञ सेवाएं 
P
मलेरिया, डेंगू, चिकनगुनिया, दिमागी बुखार और डायरिया जैसे संक्रामक रोगों से बचाव के लिए निवारक कार्यक्रम 

मानकों के अनुरूप गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने पर जोर 
R
सांप काटने, कुष्ठ रोग और अन्य गंभीर स्थितियों में रेफरल सेवाओं की व्यवस्था 
S
बीपी, शुगर, एनीमिया, कैंसर, दांत तथा नाक, कान और गला की नियमित स्क्रीनिंग 
T
टीबी मुक्त झारखंड अभियान के तहत क्षय रोग की मुफ्त जांच और इलाज 
U
शहरी क्षेत्रों के लिए विशेष स्वास्थ्य कार्यक्रम का संचालन 
V
बच्चों और गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण व उसका ऑनलाइन रिकॉर्ड  
W
 महिलाओं के लिए नियमित स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन 
X
जिला, अनुमंडल और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर एक्स-रे और ईसीजी जांच की सुविधा
Y
प्रत्येक आयुष्मान आरोग्य मंदिर में योग अभ्यास की व्यवस्था  

स्वास्थ्य शिविरों के आयोजन के दौरान शून्य त्रुटि सुनिश्चित करने की विशेष तैयारी

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp