Search

पलामू: बढ़ती ठंड में कोहरे का कहर, विजिबिलिटी कम होने से जनजीवन प्रभावित

Medininagar : पलामू जिले में शुक्रवार को घने कोहरे ने जनजीवन को प्रभावित किया.सुबह से ही जिले के अधिकांश हिस्सों में घना कोहरा छाया रहा. सुबह की विजिबिलिटी 50 मीटर से भी कम रही. वहीं  दोपहर तक भी कोहरे ने अपना डेरा जमाए रखा है. सड़कों पर वाहनों की रफ्तार थमी रही और लोग सावधानीपूर्वक आवाजाही करते नजर आए.

 

बताते चलें कि दिसंबर और जनवरी के महीने में पलामू में कड़ाके की ठंड के साथ कोहरे का असर आमतौर पर देखा जाता है. हालांकि इस वर्ष शुक्रवार को पहली बार इतनी अधिक घनता के साथ कोहरा छाया रहा. कोहरे के कारण सबसे ज्यादा परेशानी ठेला-खोमचा लगाने वाले लोगों और स्कूली बच्चों को हुई.कई बच्चे घने कोहरे के बीच स्कूल जाते दिखाई दिए, जिससे अभिभावकों की चिंता बढ़ गई.

 

कोहरे और ठंड के चलते लोग अनावश्यक कार्यों से बचते हुए दोपहर तक घरों में ही दुबके रहे. वहीं ग्रामीण इलाकों में लोग ठंड से बचाव के लिए अलाव का सहारा लेते नजर आए. मौसम विभाग के अनुसार, बुधवार को जिले का अधिकतम तापमान 26.2 डिग्री सेल्सियस जबकि न्यूनतम तापमान 7.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. गुरुवार को अधिकतम तापमान 24.5 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 8.1 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. अगले कुछ दिनों में मौसम में बदलाव की संभावना है.

 

 

 


Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp