Dhanbad: जिले में अवैध बालू कारोबार से जुड़े तस्करों और ट्रैक्टर चालकों का मनोबल बढ़ता जा रहा है. स्थिति यह है कि अब मामूली विवाद में भी वे हिंसा पर उतर आ रहे हैं. ताजा मामला शुक्रवार को कतरास थाना क्षेत्र से सामने आया, जहां अवैध बालू ढुलाई कर रहे ट्रैक्टर चालक ने एक बाइक सवार को ट्रैक्टर से कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर जमकर विरोध प्रदर्शन किया.
जानकारी के अनुसार, शुक्रवार सुबह कंको मूसा पहाड़ी पुल के पास राजगंज–महुदा एनएच-32 पर अवैध बालू लदा एक ट्रैक्टर रॉन्ग साइड से आ रहा था. इसी दौरान बाइक सवार पिता-पुत्री से ट्रैक्टर चालक की कहासुनी हो गई. बाइक सवार के विरोध करने पर गुस्साए ट्रैक्टर चालक ने जानबूझकर बाइक सवार पर ट्रैक्टर चढ़ा दिया. इस घटना में बाइक चला रहे व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनकी पुत्री बाल-बाल बच गई.
मृतक की पहचान महावीर महतो (50) के रूप में हुई है. प्रत्यक्षदर्शी धनंजय और मृतक की पुत्री के अनुसार, महावीर महतो अपनी बेटी के साथ बाइक से जा रहे थे. विवाद के बाद ट्रैक्टर चालक ने उन्हें रौंद दिया और मौके से फरार हो गया. हादसे के बाद मृतक की पुत्री सदमे में है.
घटना की खबर फैलते ही इलाके में भारी आक्रोश फैल गया. गुस्साए लोगों ने राजगंज–महुदा मुख्य मार्ग एनएच-32 को जाम कर दिया, जिससे दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं. प्रदर्शनकारी अवैध बालू कारोबार पर तत्काल रोक लगाने और आरोपी ट्रैक्टर चालक की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं.
सूचना मिलते ही कतरास थाना, तेतुलमारी थाना, बाघमारा और बरोरा थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को समझा-बुझाकर स्थिति को नियंत्रित करने में जुट गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. वहीं फरार ट्रैक्टर चालक की तलाश तेज कर दी गई है.
घटना के बाद क्षेत्र में तनाव का माहौल बना हुआ है. स्थानीय लोगों ने पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि क्षेत्र में लंबे समय से अवैध बालू ढुलाई जारी है, लेकिन समय रहते ठोस कार्रवाई नहीं होने के कारण तस्करों के हौसले बुलंद हैं. लोगों ने प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें



Leave a Comment