Search

झारखंड में विशेषज्ञ चिकित्सकों की नियुक्ति प्रक्रिया तेज, 3 दिसंबर को दस्तावेज सत्यापन

Ranchi : झारखंड ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन समिति ने राज्य में विशेषज्ञ डॉक्टरों की नियुक्ति प्रक्रिया को आगे बढ़ाते हुए डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन की नई तिथि और सूची जारी कर दी है. जारी की गई अंतिम सूची में एनेस्थेटिस्ट, जनरल फिजिशियन, गायनेकोलॉजिस्ट, पैथोलॉजिस्ट और सर्जन सहित कुल 15 चयनित अभ्यर्थियों के नाम शामिल हैं.

 

सूची के अनुसार सभी अभ्यर्थियों को 3 दिसंबर 2025 को रांची के नामकुम स्थित अपर सीएमओ कार्यालय में सुबह 10:30 बजे दस्तावेज सत्यापन के लिए उपस्थित होना अनिवार्य होगा. अभ्यर्थियों से कहा गया है कि वे अपने सभी मूल प्रमाण पत्र और उनकी प्रतियों के साथ समय पर पहुंचें, ताकि प्रक्रिया सुचारू रूप से पूरी की जा सके.

 

यह सत्यापन AYUSH/ParaspanI SMO Bid के तहत प्रकाशित विज्ञापन संख्या 3-2025 के चयनित आवेदकों के लिए आयोजित किया जा रहा है. स्वास्थ्य विभाग ने स्पष्ट किया है कि अनुपस्थित रहने पर अभ्यर्थियों को आगे की प्रक्रिया में शामिल नहीं किया जाएगा.

 

विभाग ने इस संबंध में प्रमुख सचिव स्वास्थ्य, अभियान निदेशक एनएचएम, निदेशक स्वास्थ्य सेवाएं, जिला अधिकारियों और संबंधित अभ्यर्थियों को सूचना भेज दी है. इस प्रक्रिया के बाद राज्य के अस्पतालों और स्वास्थ्य संस्थानों में विशेषज्ञ डॉक्टरों की तैनाती जल्द होने की संभावना है.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp