Ranchi : झारखंड विधानसभा अध्यक्ष रवींद्रनाथ महतो और राजमहल लोकसभा के सांसद विजय कुमार हांसदा ने अलग-अलग स्थानों पर पूजा-अर्चना की. झारखंड विधानसभा अध्यक्ष रवींद्रनाथ महतो ने गोड्डा के कालीपीठ में पूजा-अर्चना की. उन्होंने मां काली का दर्शन किया और उनकी मनोकामना पूरी होने की कामना की. उन्होंने दिशोम गुरु शिबू सोरेन के स्वास्थ्य के लिए भी प्रार्थना की.
सांसद ने शिवगादी धाम में की पूजा-अर्चना
राजमहल लोकसभा के सांसद विजय कुमार हांसदा ने साहेबगंज जिले के शिवगादी धाम में पूजा-अर्चना की. उन्होंने बाबा गाजेश्वर नाथ की आराधना की और दिशोम गुरु शिबू सोरेन के बेहतर स्वास्थ्य के लिए प्रार्थना की. साथ ही धार्मिक पर्यटन की संभावनाओं को भी उजागर किया.