Ranchi : झारखंड विधानसभा का शीतकालीन सत्र का आगाज पांच दिसंबर से होगा. 11 दिसंबर तक चलने वाले इस सत्र में कुल पांच कार्य दिवस होंगे. इसमें चार दिन प्रश्नकाल होगा. आठ दिसंबर को सदन में वित्तीय वर्ष 2025-26 का द्वतीय अनुपूरक बजट पेश होगा. विधायक 19 नवंबर यानी आज से विधानसभा में अपने प्रश्न डाल सकेंगे.
जानें किस दिन क्या होगा
- सत्र के पहले दिन 5 दिसंबर को शोक प्रकाश होगा और घाटशिला के नवनिर्वाचित विधायक सोमेश चंद्र सोरेन को शपथ दिलाई जाएगी.
- 8 दिसंबर को द्वितीय अनुपूरक बजट पेश किया जाएगा.
- 9 दिसंबर को प्रश्नकाल और शून्यकाल के बाद अनुपूरक बजट पर सामान्य वाद-विवाद होगा.
- सत्र में चार दिन प्रश्नकाल होगा, जिसमें विधायक सरकार से सवाल पूछ सकेंगे.
- 10 और 11 दिसंबर को राजकीय विधेयकों और अन्य सरकारी कामकाज पर चर्चा होगी.
- सत्र के अंतिम दिन गैर-सरकारी संकल्पों पर विचार किया जाएगा.
- 6 और 7 दिसंबर को शनिवार और रविवार की वजह से अवकाश रहेगा.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें



Leave a Comment