Search

झारखंड बंद लातेहार में असरदार

Latehar : रांची के सिरमटोली रैंप के विरोध में बुधवार को आदिवासी संगठनों के झारखंड बंद का लातेहार में भी असर देखा गया. यातायात बाधित रहा. एनएच-75 पर उदयपुरा चौक के पास आदिवासी समाज के लोगों ने सड़क जाम कर प्रदर्शन किया. इस दौरान करीब  3:30 घंटे तक सड़़क जाम रही. इससे राहगीरों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा.

जाम की सूचना पर अंचल अधिकारी अरविंद देवाशीष टोप्पोर और थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे बंद समर्थकों को काफी समझाया. साढ़े तीन घंटे बाद जाम हटाया गया. प्रदर्शनकारी सिमरटोली के पास फ्लाईओवर का रैंप हटाने की मांग कर रहे थे. बालेश्वर उरांव ने कहा कि हेमंत सरकार को आदिवासियों के हितों से कोई लेना-देना नहीं है. उन्होंने राज्य में पैसा कानून लागू करने की भी मांग की. र कहा कि जब तक यह कानून लागू नहीं होगा आदिवासियों का विकास नहीं होगा.

प्रदर्शनकारियों ने पांचवीं अनुसूची का पालन, ग्राम सभा को पूर्ण अधिकार देने, सरना धर्म कोड, आदिवादियों की जमीन की खरीद-बिक्री पर रोक लगाने समेत कुल 10 मांगें रखीं. प्रदर्शन में रोशन कुमार भगत, राजीव उरांव, रामलाल उरांव, और बेणेश्वर उरांव, सहदेव उरांव, इंद्रजीत उरांव, रामदेव उरांव, सोमर उरांव, ललिता देवी, बिना उरांव, धनेश्वरी देवी, संजू उरांव, शोभा उरांव, शांति उरांव, मुनिया देवी, लालमणि देवी, मीना देवी समेत अन्य लोग शामिल थे.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp