Search

झारखंड बंद : महिला पर्यवेक्षिका अभ्यर्थियों को दस्तावेज सत्यापन में हो रही परेशानी

Ranchi :   आदिवासी संगठनों के झारखंड बंद के कारण राज्यभर में जनजीवन प्रभावित हुआ, जिसका असर महिला पर्यवेक्षिका भर्ती प्रक्रिया पर भी देखने को मिल रहा है. झारखंड बंद के कारण नामकुम स्थित जेएसएससी कार्यालय में चल रहे दस्तावेज सत्यापन में भाग लेने पहुंची कई अभ्यर्थियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. 

 

राज्यव्यापी बंद के चलते सड़क यातायात बुरी तरह प्रभावित है. कई क्षेत्रों में सार्वजनिक परिवहन पूरी तरह ठप है, जिससे दूर-दराज जिलों से रांची आने वाले अभ्यर्थी समय पर सत्यापन केंद्र तक नहीं पहुंच पा रहे हैं. कुछ अभ्यर्थियों को निजी वाहनों का सहारा लेना पड़ा, तो कई लोग रास्ते में ही फंसे रह गए.

 

कई अभ्यर्थियों ने बताया कि वे सुबह जल्दी निकले थे, फिर भी जाम और वाहन नहीं मिलने के कारण उन्हें समय पर पहुंचने में कठिनाई हुई. 

 

 

इधर झारखंड बंद को देखते हुए राजधानी रांची समेत आस-पास के इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था सख्त है. जगह-जगह पर पुलिस बलों की तैनाती की गयी है. वहीं ट्रैफिक जाम के कारण सामान्य आवागमन बाधित हो रहा है. 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp