Search

झारखंड बंद: कांके में टायर जलाकर सड़क जाम की,  शादी और आपात सेवा के वाहन भी रोके गये

 Ranchi : झारखंड बंद के दौरान आज रांची के कांके स्थित Holiday Homes के पास प्रदर्शनकारियों ने टायर जलाकर सड़क जाम कर दी. बंद समर्थकों  ने  सभी प्रकार की गाड़ियों को रोक दिया,  इनमें बारात के वाहन और आपातकालीन सेवा के वाहन भी शामिल थे 

 

हालाँकि 3 जून को प्रेस वार्ता में प्रशासन ने साफ तौर पर कहा था कि बंद के दौरान शादी की गाड़ियों और आपात सेवाओं को नहीं रोका जायेगा, लेकिन ज़मीनी हालात इसके बिल्कुल उलट दिखाई दे रहे हैं,  स्थानीय लोगों और बारातियों को घंटों से रास्ते में रोक कर रखा गया है, जिससे उन्हें भारी असुविधा हो रही है.

 

प्रदर्शनकारी सिरम टोली सरना स्थल के पास फ्लाईओवर रैंप के निर्माण का विरोध कर रहे हैं.  उनका मानना है कि यह निर्माण उनके पवित्र स्थल की पवित्रता को नुकसान पहुंचा रहा है.

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp