Search

झारखंड बंद का बाजारों पर असर, कांके का साप्ताहिक बाजार रहा वीरान

Ranchi :   राज्यव्यापी बंद का असर राजधानी रांची समेत आसपास के क्षेत्रों में व्यापक रूप से देखा गया. बंद के कारण न केवल यातायात और जनजीवन प्रभावित हुआ, बल्कि बाजारों में भी पूरी तरह सन्नाटा छाया रहा. कांके स्थित प्रसिद्ध साप्ताहिक बुधवार बाजार पर इसका खासा असर पड़ा.  हर हफ्ते की तरह आज भी साप्ताहिक बुधवार बाजार लगा, लेकिन आमतौर पर भीड़ से गुलजार रहने वाले इस बाजार से ग्राहकों की भारी कमी देखी गई. 

 

 

रोज की तरह दुकान लगाया, पर नहीं बिका सामान

 

स्थानीय दुकानदारों और सब्जी विक्रेताओं ने बताया कि बाजार में सुबह से ही चहल-पहल नहीं है. कई व्यापारियों ने रोज की तरह दुकानें लगाईं, लेकिन आम दिनों की तरह आज बिक्री नहीं हो रही है. ऐसे में लोगों को आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है.  सब्जी, फल, कपड़े और घरेलू सामान बेचने वाले छोटे दुकानदारों ने बताया कि बंद के डर से लोग घरों से नहीं निकले, जिससे दिनभर उनका व्यापार ठप रहा. कुछ दुकानदारों ने दोपहर तक दुकानें बंद कर दीं. 

 

!

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp