Search

झारखंड BJP ने तैयार किया 3007 हेल्थ वॉलेंटियर, कोरोना के प्रति करेंगे जागरूक

Ranchi: बीजेपी ने झारखंड में 3007 स्वास्थ्य स्वयंसेवक तैयार कर लिया है. जिला स्तर पर 108 और मंडल स्तर पर 2452 स्वास्थ्य स्वयंसेवक तैयार हो चुके हैं. बीजेपी ने राज्य के 29465 बूथों पर 61000 स्वास्थ्य स्वयंसेवक बनाने की योजना बनाई है. इसके तहत 27 सांगठनिक जिलों में स्वयंसेवकों का प्रशिक्षण पूरा हो चुका है. मंडल स्तर के कार्यकर्ताओं का प्रशिक्षण शुरू हो गया है. बीजेपी अनुसूचित जाति मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और राष्ट्रीय स्वास्थ्य स्वयंसेवक अभियान के झारखंड प्रभारी लाल सिंह आर्य ने प्रदेश बीजेपी मुख्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर यह जानकारी दी. इसे भी पढ़ें - आईटी">https://lagatar.in/it-department-returned-51531-crores-to-the-taxpayers-if-you-did-not-get-the-refund-then-do-this-work-immediately/">आईटी

डिपार्टमेंट ने टैक्सपेयर्स को लौटाये 51531 करोड़, आपको नहीं मिला रिफंड तो फटाफट करें ये काम

घर-घर जाने के लिए तैयार किए जा रहे वॉलेंटियर

लाल सिंह आर्य ने कहा कि बीजेपी कार्यकर्ताओं ने कोरोना काल में सेवा का कार्य किया. सेवा ही संगठन में ब्लड डोनेशन किया. करोड़ों लोगों ने इस सेवा में भाग लिया. उन्होंने कहा कि कोरोना की संभावित तीसरी लहर को लेकर बीजेपी पूरी तरह तैयार है. बीजेपी के हेल्थ वोलेंटियर हर घर जाएंगे. इस टीम में महिला और पुरुष दोनों शामिल हैं. उनके पास मेडिकल किट के साथ ऑक्सिमीटर और थर्मल मशीन भी होगी. कोरोना से क्या सावधानी बरतनी है, इसकी जानकारी दी जाएगी.

विपक्ष सिर्फ षड्यंत्र करता है

उन्होंने कहा कि कांग्रेस सेवा नहीं करती सिर्फ आरोप लगाती है. कोरोना काल के समय कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष से लेकर प्रदेश अध्यक्ष तक ने कुछ नहीं किया. विपक्ष सिर्फ षड्यंत्र करता है. कहा कि केंद्र सरकार मुफ्त में टीका दे रही है और झारखंड में यह टीका खराब हो रही है. नरेंद्र मोदी ने ही सभी को मुफ्त टीका दिया है. झारखंड की जनता को सही से टीका मिले इसकी व्यवस्था झारखंड सरकार को करनी चाहिए. इसे भी पढ़ें -कोल्हान">https://lagatar.in/kolhan-university-demand-for-construction-of-library-and-scholarship-at-gc-jain-commerce-college-students-facing-problems/">कोल्हान

विश्वविद्यालय: जीसी जैन कॉमर्स कॉलेज में पुस्तकालय व छात्रवास निर्माण की मांग, विद्यार्थियों को हो रही परेशानी
[wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp