Search

झारखंड जगुआर परिसर में रक्तदान शिविर आयोजित, 40 यूनिट रक्त संग्रह

Ranchi : झारखंड राज्य के 25वें स्थापना दिवस के अवसर पर शनिवार को झारखंड जगुआर (एसटीएफ) परिसर में एक स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. यह शिविर राज्य के स्थापना दिवस को सेवा और समर्पण' के भाव से मनाने के लिए आयोजित किया गया था. 

 

जिसका उद्देश्य ब्लड बैंकों में रक्त की कमी को पूरा करने में योगदान देना था. शिविर का शुभारंभ सुबह 11.00 बजे हुआ और इसमें झारखंड जगुआर के जवानों, अधिकारियों और उनके परिवार के सदस्यों ने भाग लिया.

 

 मुख्यमंत्री के निर्देश पर महादान अभियान 

यह आयोजन झारखंड सरकार के उस निर्देश का हिस्सा है, जिसके तहत राज्य की स्थापना के 25 वर्ष पूरे होने पर 12 से 28 नवंबर तक स्वैच्छिक रक्तदान शिविरों का आयोजन किया जा रहा है.

 

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने स्वयं रक्तदान कर इस अभियान की शुरूआत की थी और सभी नागरिकों को इसके लिए प्रेरित किया है. इस महत्वपूर्ण पहल में, आईजी एसटीएफ अनूप बिरथरे, डीआईजी इन्द्रजीत महथा सहित कई वरीय पदाधिकारियों और कर्मियों ने सक्रिय रूप से रक्तदान किया.

 

कुल 40 यूनिट रक्त एकत्र

इस सफल आयोजन के परिणामस्वरूप, शिविर में कुल 40 यूनिट रक्त एकत्र किया गया, जो राज्य के ब्लड बैंकों में जरूरतमंदों के लिए उपलब्ध होगा. अनूप बिरथरे ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि, रक्तदान एक महादान है, जो किसी जरूरतमंद को नया जीवन दे सकता है.

 

यह आयोजन राज्य के प्रति हमारे कर्तव्य और मानवीय मूल्यों को दर्शाता है. उन्होंने सभी रक्तदाताओं का हृदय से आभार व्यक्त किया और भविष्य में भी ऐसे समाजोपयोगी कार्यों को जारी रखने की प्रतिबद्धता दोहराई.

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp