Search

झारखंड केंद्रीय विश्वविद्यालय में शिक्षेत्तर कर्मचारी चयन परीक्षा 2025 का सफल आयोजन

Ranchi : झारखंड केंद्रीय विश्वविद्यालय (सीयूजे) में आज शिक्षेत्तर कर्मचारी चयन परीक्षा 2025 (CUJNTR-2025) का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया. यह परीक्षा विश्वविद्यालय के चेरी–मनातू परिसर में दो पालियों में संपन्न हुई.

 

इस परीक्षा के माध्यम से विश्वविद्यालय के विभिन्न 33 पदों पर नियुक्ति की जाएगी. जिन पदों के लिए परीक्षा आयोजित की गई, उनमें प्रमुख हैं - टेक्निकल असिस्टेंट, सिक्योरिटी इंस्पेक्टर, अपर डिविजन क्लर्क (यूडीसी), लेबोरेटरी असिस्टेंट, लाइब्रेरी असिस्टेंट, लोअर डिविजन क्लर्क (एलडीसी), एलडीसी (जी एंड एच), ड्राइवर, लेबोरेटरी अटेंडेंट, लाइब्रेरी अटेंडेंट और हॉस्टल अटेंडेंट.

 

परीक्षा में लगभग 1550 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था. दो पालियों में आयोजित इस लिखित परीक्षा में बड़ी संख्या में परीक्षार्थियों ने भाग लिया और अपने उत्तर ओएमआर शीट पर दर्ज किए.परीक्षा के दौरान विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा सभी आवश्यक व्यवस्थाएं की गई थीं, जिससे परीक्षा पूरी तरह शांतिपूर्ण और व्यवस्थित वातावरण में सम्पन्न हो सकी.

 

सुरक्षा व्यवस्था और परीक्षा की निगरानी के लिए पर्यवेक्षकों एवं कर्मियों की विशेष टीम तैनात की गई थी.विश्वविद्यालय के अधिकारियों ने बताया कि परिणाम घोषित होने के बाद पात्र अभ्यर्थियों को अगली चयन प्रक्रिया के लिए बुलाया जाएगा.

 

 


Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp