Ranchi : रांची रेल मंडल के डीआरयूसीसी की बैठक आज डीआरएम करूणा निधि सिंह की अध्यक्षता में डीआरएम कार्यालय, हटिया में संपन्न हुई. बैठक में फेडरेशन ऑफ झारखंड चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के डीआरयूसीसी प्रतिनिधि संजय अखौरी ने यात्री सुविधाओं से जुड़े कई महत्वपूर्ण मुद्दे उठाए और रेल प्रशासन से यात्रियों के हित में ठोस कदम उठाने का आग्रह किया.
संजय अखौरी ने कहा कि रांची झारखंड की राजधानी होने के नाते यहां से देश के विभिन्न हिस्सों के लिए बेहतर रेल कनेक्टिविटी होना आवश्यक है. उन्होंने कहा कि बढ़ती यात्रियों की संख्या और औद्योगिक विकास को देखते हुए नई ट्रेनों की शुरुआत, ठहराव बढ़ाने और कोच सुधार अब समय की मांग है.
उन्होंने रांची से जयपुर, लखनऊ, वाराणसी, पुरी, धनबाद और दिल्ली के लिए सीधी या विस्तारित ट्रेन सेवाएं शुरू करने का सुझाव दिया, जिससे यात्रियों, व्यापारियों और श्रद्धालुओं को बड़ी राहत मिलेगी. उन्होंने वरिष्ठ नागरिकों को फिर से रियायत देने, दिव्यांग यात्रियों के लिए निःशुल्क सुविधाएं बहाल करने और स्टेशन पर कुलियों की कमी दूर करने की भी मांग की.
चैम्बर ने बैठक में कई ठोस प्रस्ताव रखे
. रांची–नई दिल्ली गरीब रथ का ठहराव टुंडला स्टेशन पर किया जाए.
. रांची–आनंद विहार टर्मिनल ट्रेन का विस्तार जयपुर तक हो.
. रांची–लखनऊ (वाया अयोध्या) के लिए सीधी ट्रेन शुरू की जाए.
. गंगा सतलज एक्सप्रेस का विस्तार धनबाद से रांची तक हो.
. हटिया–सांकी ट्रेन को हजारीबाग टाउन तक बढ़ाया जाए.
. रांची राजधानी एक्सप्रेस को पूर्व की भांति सप्ताह में दो दिन वाया बरकाकाना चलाया जाए.
. रांची–वाराणसी वंदे भारत एक्सप्रेस को सप्ताह में तीन दिन वाया बरकाकाना–हजारीबाग मार्ग से चलाया जाए.
. हटिया–बेंगलुरु के बीच दैनिक सुपरफास्ट/वंदे भारत एक्सप्रेस शुरू की जाए
इसके अलावा, रांची–धनबाद इंटरसिटी ट्रेन, बड़बील–रांची फास्ट मेमू, रांची–पुरी वंदे भारत स्लीपर ट्रेन, पाकुड़–पटना/नई दिल्ली सीधी ट्रेन और कोविड काल में बंद ट्रेनों के पुनः परिचालन की भी मांग की गई.रेल कोचों में बेसिन, मोबाइल चार्जिंग प्वाइंट और इंजन रूम फिटिंग की नियमित जांच एवं मरम्मत की आवश्यकता पर भी जोर दिया गया.
बैठक में डीआरएम करूणा निधि सिंह ने झारखंड चैम्बर के सुझावों की सराहना करते हुए कहा कि रांची से लखनऊ वाया अयोध्या ट्रेन, धनबाद सतलज एक्सप्रेस का विस्तार रांची तक और आनंद विहार टर्मिनल का विस्तार जयपुर तक करने पर गंभीरता से विचार किया जाएगा. उन्होंने यह भी बताया कि रांची से रायपुर और पुरी के लिए नई वंदे भारत ट्रेन शुरू करने की योजना पर काम चल रहा है.
डीआरएम ने बताया कि दीपावली और छठ पर्व को देखते हुए रांची से विभिन्न शहरों के लिए 38 जोड़ी स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी.बैठक में सीनियर डीसीएम शुचि सिंह, रांची रेल मंडल के अन्य अधिकारीगण एवं डीआरयूसीसी प्रतिनिधिगण उपस्थित थे
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment