Search

झारखण्ड चैम्बर और बियाडा के बीच निवेश संभावनाओं पर मंथन

Ranchi : फेडरेशन ऑफ झारखंड चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के भवन में शनिवार को बिहार औद्योगिक क्षेत्र विकास प्राधिकरण के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई. बैठक में बिहार और झारखंड में औद्योगिक निवेश की संभावनाओं, नीतियों और सहयोग के बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा हुई.

 

बैठक में बियाडा की ओर से धनंजय कुमार, डीजीएम गया क्लस्टर एवं सुनील कुमार, एरिया मैनेजर इन्वेस्टमेंट प्रमोशन उपस्थित रहे. उन्होंने बिहार सरकार की औद्योगिक नीतियों, निवेशकों को दी जा रही सुविधाओं, भूमि उपलब्धता और आधारभूत संरचना की जानकारी दी. साथ ही बताया कि राज्य सरकार उद्योगों को आकर्षित करने के लिए कई प्रोत्साहन योजनाएं चला रही है.

 

झारखंड चैम्बर की ओर से राज्य में निवेश की व्यापक संभावनाओं को सामने रखा गया. चैम्बर प्रतिनिधियों ने कहा कि झारखंड सरकार की उद्योग अनुकूल नीतियां, सब्सिडी और सरल प्रक्रियाएं निवेशकों को आकर्षित कर रही हैं. चैम्बर ने बियाडा प्रतिनिधिमंडल से झारखंड में निवेशकों को प्रोत्साहित करने का आग्रह किया.

 

चैम्बर उपाध्यक्ष प्रवीण लोहिया ने कहा कि झारखंड में उद्योग स्थापित करने के लिए अनुकूल वातावरण उपलब्ध है और चैम्बर निवेशकों को हरसंभव सहयोग देने के लिए तत्पर है.

 

वहीं, सह सचिव रोहित पोद्दार ने कहा कि बिहार और झारखण्ड भौगोलिक और आर्थिक रूप से एक दूसरे के पूरक हैं और आपसी समन्वय से औद्योगिक विकास को नई गति मिलेगी.

 

बैठक में दोनों राज्यों के बीच औद्योगिक सहयोग, निवेश संवर्धन और समन्वय को आगे बढ़ाने पर सहमति बनी. बैठक में कोषाध्यक्ष अनिल अग्रवाल, पूर्व अध्यक्ष किशोर मंत्री, कार्यकारिणी सदस्य मुकेश अग्रवाल, पूजा ढाढा, आदिल राणा, के किशोर, शशि कुमार, नवीन प्रकाश, मनीष पियुष, धनंजय कुमार, प्रमोद चौधरी, सुशील कुमार, आनंद कोठारी, विजय कुमार महतो और आदित्य कुमार उपस्थित थे.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp