Search

झारखंड चैम्बर ने 65 उप समितियों का गठन किया

Ranchi : झारखंड चैम्बर ऑफ कॉमर्स ने अपने वर्तमान सत्र की गतिविधियों को वर्षभर सुचारू रूप से संचालित करने के लिए 65 उप समितियों का गठन किया है. उपाध्यक्ष प्रवीण लोहिया और राम बांगड़ द्वारा प्रस्तुत उप समिति और उनके चेयरमैन के नामों को कार्यकारिणी समिति की बैठक में मंजूरी दी गई.इन उप समितियों में विभिन्न क्षेत्रों के विशेषज्ञों और उद्योगजनों को शामिल किया गया है. प्रमुख उप समितियों और उनके चेयरमैन इस प्रकार हैं:

 

. आयुष स्वास्थ्य: रमाशंकर बगड़िया

. एडमिनिस्ट्रेटिव रिफॉर्म: शशांक भारद्वाज

. एग्रीकल्चर मार्किट यार्ड: पंकज साबू/प्रतीक भदानी

. अहारी: आनंद कोठारी

. बैंकिंग: महेंद्र जैन/निधि झुनझुनवाला

. बैंक्वेट: उत्सव परासर/विपुल मुंजाल

. बस ट्रांसपोर्ट: महेश साहू

. बिजनेस एक्सपेंशन: मनीष सराफ

. चैम्बर कनेक्ट: अनीश सिंह

. चैम्बर मीडिएशन: गिरीश मल्होत्रा/अशोक साबू

. चैम्बर पत्रिका: अनीश बुधिया

. सिविल एविएशन: दिनेश साहू/श्रवण राजगरिया

. कंस्ट्रक्शन एंड इंफ्रा: रविराज अग्रवाल

. कंज्यूमर ड्यूरेबल एंड इलेक्ट्रॉनिक्स: कृष्णा अग्रवाल

. को-ऑर्डिनेशन विद एडमिनिस्ट्रेशन: पूनम आनंद

. को-ऑर्डिनेशन विद एफिलिएटेड: साहित्य पवन

. को-ऑर्डिनेशन विद पोलिटिकल: कुणाल अजमानी/निरंजन शर्मा

. को-ऑर्डिनेशन विद सोशल ऑर्गनाइजेशन: विनीता सिंघानिया

. डाटा अपग्रेडेशन एंड आईटी: राजीव सहाय

. डाइरेक्ट टैक्स: जेपी शर्मा/पंकज मक्कड़

. एजुकेशन: विकास सिन्हा/रितुल मुंजाल/पारस अग्रवाल

. इलेक्ट्रिक ट्रेड: दीपक मुरारका

. एनर्जी: बिनोद तुलस्यान

. एनवायरनमेंट: डॉ. अनल सिन्हा

. फिल्म कला: आनंद जालान

. एमएमसीजी एंड ड्यूरेबल ट्रेड: रौनक पोद्दार/अरविंद पोद्दार

. फूड सेफ्टी: सुबोध चौधरी/कुशल टेकरीवाल

. गुड्स ट्रांसपोर्ट: नवीन जैन

. जीएसटी (सेंट्रल): रंजीत गाड़ोदिया/आदित्य शाह

. जीएसटी (स्टेट): ज्योति पोद्दार

. हेल्थ एंड मेडिकल: डॉ. अभिषेक रामाधीन

. हेवी अर्थ मूविंग मशीनरी: अभिषेक नेमानी/अभिषेक मोदी

. होटल एंड रेस्त्रां: त्रिलोचन सिंह/अरविंदर सिंह खुराना/परमिंदर बग्गा

. इम्पोर्ट-एक्सपोर्ट: विवेक टिबड़ेवाल

. इंडस्ट्री: बिनोद अग्रवाल

. इंटरनेशनल बिजनेस: निहित गाड़ोदिया

. लेबर एंड ईएसआईसी: प्रमोद सारस्वत

. लैंड रिफॉर्म: रमेश साहू

. लॉ एंड आर्डर: मुकेश अग्रवाल

. लीगल अफेयर्स: प्रेमशंकर मिश्रा/देवेश अजमानी/वैभव मोदी

. लॉजिस्टिक पार्क: अविराज अग्रवाल

. मास्टर प्लान: विकास मोदी

. मेंबरशिप एक्सटेंशन: पूजा ढाढा

. माइनिंग मेजर मिनरल: प्रमोद चौधरी/भरत पोद्दार

. माइनिंग माइनर मिनरल: नितेश शारदा

. एमएमएमई: विकास विजयवर्गीय

. आउटडोर एडवरटाइजिंग: राजीव चटर्जी

. पेट्रोलियम एंड एक्सप्लोसिव: जसविंदर सिंह

. प्लास्टिक प्रोडक्ट: कुणाल विजयवर्गीय

. पॉलिसी सजेशन: शैलेन्द्र सुमन

. पॉल्यूशन: मुकेश कुमार

. रेलवे: संजय अखौरी

. रियल एस्टेट अर्बन डेवलपमेंट: अंचल किंगर/अलोक सरावगी

. रेन्यूबल एनर्जी: जसमीत कलसी

. स्पोर्ट्स: गौतम शाही/अंकुर चौधरी

. स्टेट एक्साइज: अनुराग चावला

. स्वच्छ भारत पौधरोपण: किशन अग्रवाल

. टेलीकम्यूनिकेशन: सुनील केडिया

. टेक्सटाइल ट्रेड: विक्रम खेतावत

. ट्रैफिक: मुकेश पांडेय

. ट्राइबल बिजनेस डेवलपमेंट: माला कुजूर/ मंजुल केरकेट्टा

. वाटर रिसोर्स: राजीव चौधरी

. वुमन एंटरप्रिन्योर: आस्था किरण

. यूथ कनेक्ट: अमित अग्रवाल

. यूथ एंटरप्रिन्योर: मोहित जाला

 



 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp