Ranchi : सदर अस्पताल रांची में गेस्ट्रोएंट्रोलॉजिस्ट डॉ जयंत कुमार घोष के नेतृत्व में IRCP तकनीक के माध्यम से पित्त नली के कैंसर का सफल इलाज किया गया. इस प्रक्रिया के तहत पेरीएम्पुलेरी कार्सिनोमा और कोलांजियो कार्सिनोमा जैसी कैंसर की बीमारियों में सेंटिंग और बायोप्सी की गई.
IRCP प्रक्रिया के दौरान पित्त की नली (CBD) के मुंह के कैंसर के कारण हुए पीलिया (जॉन्डिस) का स्टेंटिंग के माध्यम से उपचार किया गया. इससे रोगी की पित्त नली में अवरोध को दूर किया गया और सामान्य प्रवाह को बहाल किया गया.
उपचार टीम में डॉ जयंत कुमार घोष गेस्ट्रोएंट्रोलॉजिस्ट, डॉ वसुधा गुप्ता एनेस्थीसिया, सिस्टर सीमा कुमारी, श्वेता तिग्गा, सिस्टर एमलिन तिग्गा, शेषनाथ यादव, सेवक कुमार मंडल, अमित कुमार, सिस्टर अनिक लकड़ा और नयन नितेश शामिल थे. सदर अस्पताल में इस प्रक्रिया का संचालन सफलतापूर्वक किया गया और मरीज को उपचार के बाद स्थिर अवस्था में रखा गया.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment