Search

झारखंड चैम्बर ने DGP के साथ की बैठक, कानून-व्यवस्था सुधार व अपराध रोकथाम पर चर्चा

Ranchi : झारखंड चैम्बर ऑफ कॉमर्स ने प्रदेश में कानून-व्यवस्था को मजबूत बनाने और अपराध नियंत्रण के लिए डीजीपी अनुराग गुप्ता के साथ आज पुलिस मुख्यालय में महत्वपूर्ण बैठक की. बैठक का नेतृत्व चैम्बर अध्यक्ष आदित्य मल्होत्रा ने किया.

 

बैठक में निर्णय लिया गया कि सोमवार 13 अक्तूबर 2025 को डीजीपी की अध्यक्षता में एक ऑनलाइन विस्तृत बैठक आयोजित की जाएगी, जिसमें सभी जिलों के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी और जिला चैम्बर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष एवं सचिव शामिल होंगे.

 

डीजीपी कार्यालय ने निर्देश दिया है कि सभी जिलों के पुलिस अधिकारी बैठक से पहले अपने जिले में स्थानीय चैम्बर ऑफ कॉमर्स के साथ बैठक कर व्यापारिक समस्याओं और सुझावों को एकत्र करें.

 

चैम्बर अध्यक्ष आदित्य मल्होत्रा ने कहा कि यह पहल व्यापारिक गतिविधियों के लिए सुरक्षित और अनुकूल वातावरण सुनिश्चित करने के उद्देश्य से की जा रही है. बैठक में साइबर क्राइम की बढ़ती घटनाओं पर भी चिंता व्यक्त की गई और प्रतिनिधिमंडल ने बैंकों की जवाबदेही सुनिश्चित करने का सुझाव दिया.

 

डीजीपी ने साइबर अपराध रोकथाम और बैंकिंग सुरक्षा पर विशेष सेशन आयोजित करने का आश्वासन दिया और बताया कि आईटी एक्ट की धारा 46 के तहत पीड़ितों के लिए मुआवजे का प्रावधान है.

 

इसके अलावा बैठक में राजधानी रांची की ट्रैफिक व्यवस्था पर भी चर्चा हुई और इसे सुधारने की आवश्यकता पर जोर दिया गया. प्रतिनिधिमंडल में चैम्बर अध्यक्ष आदित्य मल्होत्रा के साथ उपाध्यक्ष राम बांगड़, प्रवीण लोहिया, सह सचिव नवजोत अलग और रोहित पोद्दार शामिल थे.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp