Ranchi : झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने राज्य में मीडिया टैलेंट हंट कार्यक्रम को पारदर्शी और व्यवस्थित तरीके से संचालित करने के उद्देश्य से आज एक महत्वपूर्ण समिति का गठन किया है. समिति का गठन इस उद्देश्य के साथ किया गया है कि राज्य के सभी क्षेत्रों से योग्य और सक्षम युवा प्रतिभाओं को उचित मौका मिल सके.
मीडिया चेयरमैन सतीश पौल मुंजनी ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने इस बार मीडिया टैलेंट हंट को अधिक प्रभावी बनाने के लिए झारखंड को आठ जोन में विभाजित करने का निर्णय लिया है. इससे चयन प्रक्रिया अधिक व्यापक और क्षेत्रीय स्तर पर मजबूत होगी.
उन्होंने बताया कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने पूरे देश को छह जोन में विभाजित किया है, जिसके अंतर्गत झारखंड पूर्वी जोन में शामिल है. एआईसीसी ने पूर्वी जोन के मुख्य कोऑर्डिनेटर के रूप में राष्ट्रीय प्रवक्ता अतुल पाटील की नियुक्ति की है, जबकि झारखंड राज्य के लिए कोऑर्डिनेटर की जिम्मेदारी डॉ. हमीद हुसैन को सौंपी गई है.
सतीश पौल मुंजनी के अनुसार, प्रदेश अध्यक्ष का कहना है कि यह समिति युवाओं में अभिव्यक्ति कौशल, संवाद क्षमता, राजनीतिक समझ और मीडिया प्रबंधन जैसी क्षमताओं को प्रोत्साहित करेगी. कांग्रेस पार्टी का लक्ष्य है कि झारखंड के सभी ज़िलों से प्रतिभाशाली और समर्पित युवा इस प्रक्रिया का हिस्सा बनें और अपने कौशल का प्रदर्शन करें.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment