Search

रांची नगर निगम का आपकी योजना–आपकी सरकार–आपके द्वार’ कार्यक्रम शुरू

Ranchi : रांची नगर निगम ने आज से ‘आपकी योजना–आपकी सरकार–आपके द्वार’ कार्यक्रम के तहत ‘सेवा का अधिकार सप्ताह’ शुरू कर दिया है. इस अभियान का उद्देश्य है लोगों को सरकारी योजनाओं की जानकारी देना, उनकी समस्याएं सुनना और उन्हें योजनाओं का लाभ आसान तरीके से उपलब्ध कराना.

 Uploaded Image

कहां लगा शिविर?

वार्ड 01: कांके रोड (सीएमपीडीआई के पास)

वार्ड 02: हेसल, डोन बॉस्को के पास

नगर आयुक्त ने स्वयं शिविरों का निरीक्षण किया और अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी सेवाएं समय पर और सही तरीके से आम लोगों तक पहुंचें.

 

 शिविर में किन-किन सेवाओं का लाभ मिला?

मुख्यमंत्री श्रमिक योजना

जन्म प्रमाण पत्र

मृत्यु प्रमाण पत्र

लाइसेंस संबंधित सेवाएं

प्रधानमंत्री आवास योजना

DAY-NULM योजना के तहत SEP-I, SEP-II

जलसंपर्क से संबंधित सेवाएं आदि

आज दोनों शिविरों में कुल 129 आवेदन लिए गए.

 कल (22 नवंबर) कहां-कहां लगेगा शिविर?

1. वार्ड 03 – मोरहाबादी मैदान

2. वार्ड 04 – मंडा टांड़ मोरहाबादी

3. वार्ड 05 – बुटी मोड़ सामुदायिक भवन

4. वार्ड 06 – बायपास सामुदायिक भवन

5. वार्ड 07 – एम्स के पास स्थित गांव पाहन टोली

6. वार्ड 08 – दुर्गा पुजा समिति स्थल

7. वार्ड 09 – न्यू टाइप पार्क

नगर निगम ने सभी नागरिकों से अपील की है कि अधिक से अधिक संख्या में शिविरों में पहुंचें और अपनी जरूरी सेवाओं का लाभ उठाएं.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp