- हजारों लोगों को मिला तुरंत लाभ
Ranchi : रांची जिले में सेवा का अधिकार सप्ताह (21–28 नवंबर 2025) की शुरुआत पहले ही दिन बेहद सफल रही. पूरे जिले में 20 स्थानों पर बड़े जनसेवा शिविर लगाए गए, जहां हजारों ग्रामीण और शहरवासियों ने पहुंचकर सरकारी योजनाओं का लाभ एक ही जगह पर प्राप्त किया.

लोगों को मिला तुरंत लाभ
पेंशन के स्वीकृति पत्र
धोती–साड़ी–लुंगी
ट्राईसाइकिल और व्हीलचेयर
दाखिल-खारिज शुद्धि पत्र
आधार, जाति, आय, आवासीय प्रमाणपत्र
जिले के अधिकारी पूरे दिन शिविरों में मौजूद रहे और लोगों की समस्याओं का तुरंत समाधान किया.

कहां-कहां लगा शिविर
अनगड़ा, बेड़ो, बुंडू, बुढ़मू, चान्हो, ईटकी, कांके, लापुंग, माण्डर, नगड़ी, नामकुम, ओरमांझी, राहे, रातू, सिल्ली, सोनाहातु, तमाड़ सहित कई पंचायतों में शिविर लगे. शहर में भी वार्ड 1 और 2 में शिविर आयोजित किए गए।
हर जरूरतमंद तक योजना पहुंचाना सरकार का लक्ष्य”– उपायुक्त
कांके प्रखंड के कोनकी पंचायत के शिविर में पहुंचे उपायुक्त मंजूनाथ भजन्त्री ने कहा कि रजत पर्व के इस खास वर्ष में सरकार का लक्ष्य है कि अंतिम व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचे. आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार—इसी सोच को पूरा करता है.
सप्ताहभर और शिविर लगेंगे
सेवा का अधिकार सप्ताह 28 नवम्बर तक चलेगा. इस दौरान जिले के हर प्रखंड और वार्ड में इसी तरह शिविर लगाए जाएंगे, ताकि कोई भी पात्र व्यक्ति योजनाओं से वंचित न रहे.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment