Ranchi : झारखंड प्रदेश कांग्रेस प्रभारी के. राजू की मौजूदगी में पार्टी के सांसद, विधायक, जिला पर्यवेक्षक, जिलाध्यक्ष, बोर्ड निगम के अध्यक्ष व सदस्यों की बैठक बुधवार को हुई. जिसमें ‘SIR’, पेसा नियमावली, नगर निकाय चुनाव पर में सांसदों, विधायकों और वरीय नेताओं से राय ली गई. के.राजू ने मौजूद नेताओं, कार्यकर्ता को निर्देश दिया कि सभी ग्राम पंचायत समिति के 12 सदस्यों को सम्मानित करना है. संगठन के कार्यक्रमों को धरातल पर पंचायत स्तरीय समिति ही उतार सकती है. तभी संगठन मजबूत होगा. उन्होंने कहा कि, निश्चित तिथि तय पर प्रत्येक पंचायत और वार्ड समिति की बैठक प्रत्येक माह विभिन्न एजेंडों पर होना चाहिए. अगले दो सप्ताह में बचे हुए है, बीएलए की नियुक्ति हो जानी चाहिए.
मनरेगा कामगारों को बताएं कैसे छिना गया हक
के.राजू ने कहा कि जहां विधानसभा, लोकसभा में हमारे उम्मीदवार रहे है. उन्हें अविलंब बीएलए की नियुक्ति करनी होगी. ताकि एसआइआर में मतदाताओं के नाम नहीं कटे. मनरेगा बचाओ संग्राम का मूल उद्देश्य मनरेगा कानून को पुनः वापस लाने के लिए है. इस संग्राम में मुख्य भूमिका पंचायत समिति की होगी. नए कानून से मनरेगा कामगारों को क्या नुकसान है, उनका अधिकार कैसे छीना गया. यह मनरेगा कार्यकर्ताओं को हमें बताना है.
अगले एक माह के अंदर ‘SIR’ होने वाला हैः केशव महतो
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने कहा कि अगले एक माह के अंदर ‘SIR’ होने वाला है. सभी बीएलए की नियुक्ति करके उसकी पावती रसीद प्रदेश कांग्रेस के कनेक्ट सेंटर में जमा करना है. झारखंड में लागू पेसा नियमावली के खिलाफ जो भ्रम फैलाई जा रही हैं. उसके प्रति लोगों को जागरूक करना है. मनरेगा के संदर्भ में लोगों के सामने बात रखनी है, गांधी जी का नाम मिटाने की कोशिश और लोगों के आर्थिक जीवन पर पड़ने वाले प्रभाव से अवगत कराना है. 10 से 29 जनवरी तक राष्ट्रव्यापी होने वाले मनरेगा बचाओ संग्राम के प्रत्येक चरण के आंदोलन को पूरी गंभीरता से चलाना है.
नए कानून के खिलाफ मजबूती से लड़ना होगा
कांग्रेस विधायक दल नेता प्रदीप यादव ने कहा कि मनरेगा के खिलाफ भाजपा ने दुस्साहस भरा कदम उठाया, जो कि भाजपा के कई वर्षों के प्रयासों का प्रतिफल है. इस नए कानून के खिलाफ हमें मजबूती से लड़ना होगा. वहीं, वित्त मंत्री राधा कृष्ण किशोर ने कहा कि अंग्रेजों ने जिस तरह से जुल्म ढाया. उससे ज्यादा आज भाजपा लोकतांत्रिक व्यवस्था को खत्म कर जुल्म ढाने का प्रयास कर रही है. उन्होंने कहा कि आज हमलोगों को अपने हक का पैसा नहीं मिलता है, तो क्या हम लोगों को वित्तीय सहायता केंद्र सरकार से मिलेगी.
बैठक में ये रहें मौजूद
सांसद कालीचरण मुंडा, डॉ रामेश्वर उरांव, फुरकान अंसारी, प्रदीप कुमार बालमुचू, सुबोध कांत सहाय, राजेश ठाकुर, अनूप सिंह, नमन विक्सल कोंगाड़ी, ममता देवी, भूषण बाड़ा, सुरेश बैठा, निशात आलम, शहजादा अनवर, प्रदीप तुलस्यान, , जयशंकर पाठक, रविंद्र सिंह, संजय लाल पासवान, शमशेर आलम, ज्योति सिंह माथारू, राकेश सिंह, सतीश पॉल मुजनी, अमूल्य नीरज खालखो, सोनाल शांति, रमा खालखो, अशोक चौधरी, कमल ठाकुर, गुंजन सिंह, अभिलाष साहू, राजन वर्मा, केदार पासवान, शांतनु मिश्रा ,राजेश सिन्हा, कुमार राजा, रवि मिश्रा, जेपी पटेल, सतीश केडिया, चंद्र देव गोप, जवाहरलाल माहथा, विमला कुमारी, प्रकाश रजक, अब्दुल्लाह अंसारी, कामेश्वर यादव ,परविंदर सिंह, रंजन बोईपाई, राज बागची, बेलस तिर्की, सूर्यकांत शुक्ला, निरंजन शर्मा, डॉ. प्रसाद पासवान, विनय उरांव, कामेश्वर यादव, सत्यनारायण सिंह, सुल्तान अहमद खान सहित अन्य मौजूद रहे.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें



Leave a Comment