Search

झारखंड कांग्रेस का संगठन सृजन अभियान तेज

Dumka : कांग्रेस पार्टी के संगठन सृजन अभियान के तहत आज झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी की एक बैठक का आयोजन दुमका में किया गया. इस बैठक में जिला अध्यक्षों, जिला पर्यवेक्षकों, ग्राम पंचायत कमेटी पर्यवेक्षकों एवं अर्बन लोकल बॉडी (ULB) पर्यवेक्षकों ने भाग लिया.

 

बैठक की अध्यक्षता झारखंड प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने की और मुख्य अतिथि के रूप में झारखंड प्रदेश कांग्रेस प्रभारी के राजू मौजूद रहे. बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि ग्राम पंचायत कमेटी और अर्बन लोकल बॉडी संगठनात्मक दृष्टि से बेहद महत्वपूर्ण हैं और आने वाले नगर निकाय चुनावों को देखते हुए पार्टी इन दोनों क्षेत्रों को मजबूत बनाने को प्राथमिकता दे रही है.

 

संगठन सृजन अभियान के प्रमुख बिंदु

  • पाकुड़ जिले ने संगठन निर्माण प्रक्रिया में प्रथम स्थान प्राप्त किया है. इसके बाद क्रमशः गोड्डा, दुमका, जामताड़ा और साहेबगंज का स्थान है.
  • सभी जिला अध्यक्षों को निर्देश दिया गया कि वे संबंधित सभी जानकारी और प्रतियां कनेक्ट सेंटर को समय पर भेजें.
  • अक्टूबर माह तक ग्राम पंचायतों में पार्टी का झंडा लगाना सूचना भेजना और प्रमाणपत्र वितरण का कार्य पूरा करना होगा.
  • महिलाओं और अनुसूचित जाति वर्ग की भागीदारी संगठनात्मक कार्यों में और अधिक बढ़ाई जाएगी.
  • बीएलए (Booth Level Agents) की नियुक्ति और प्रशिक्षण का कार्य 31 अक्टूबर तक अनिवार्य रूप से पूर्ण किया जाए.
  • प्रत्येक जिला अध्यक्ष को बीएलए-2 की नियुक्ति सुनिश्चित करनी होगी.
  • नवंबर में सभी जिलों में ग्राम पंचायत कमेटी और वार्ड अध्यक्षों के लिए विशेष प्रशिक्षण शिविर आयोजित होंगे.

 

मतदाता सूची की शुद्धता पर विशेष जोर

प्रदेश प्रभारी के राजू ने बैठक में जानकारी दी कि नवंबर में झारखंड में SIR प्रक्रिया (Special Intensive Revision) शुरू की जाएगी. इस दौरान सभी बीएलओ यह सुनिश्चित करें कि कोई भी वास्तविक मतदाता सूची से बाहर न हो और कोई फर्जी नाम भी सूची में न जुड़ पाए.

 

उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी किसी एक व्यक्ति से नहीं बल्कि पूरे संगठन से चलती है. इसलिए हर स्तर के कार्यकर्ताओं की सक्रिय भूमिका बेहद जरूरी है.

 

उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि ULB (नगर निकाय) संगठन का कार्य अक्टूबर तक पूर्ण कर लिया जाना चाहिए ताकि कांग्रेस पार्टी आगामी चुनावों में संगठित और प्रभावी भूमिका निभा सके.


इस अवसर पर कई नेताओं ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई जिनमें विधायक दल के नेता प्रदीप यादव, पूर्व सांसद सुबोध कांत सहाय, पूर्व सांसद फुरकान अंसारी, प्रदेश उपाध्यक्ष ठाकुर गजेंद्र सिंह, रविंद्र सिंह, सूर्यकांत शुक्ला, अमूल नीरज खलखो, संजय लाल पासवान, सतीश पौल, केदार पासवान, सुल्तान अहमद खान, श्यामल किशोर, नबी खातून, दीपिका बेसरा, दिनेश यादव, अजय दुबे, उदय प्रकाश, संजय मुन्नन सहित अन्य कई पदाधिकारी और कार्यकर्ता शामिल थे.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp