Ranchi: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से शुक्रवार को मुख्यमंत्री आवासीय कार्यालय में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी- 2025 में चैंपियन बनी झारखंड क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों ने मुलाकात की. मुख्यमंत्री ने इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर टीम में शामिल सभी खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ्स को बधाई और शुभकामनाएं दी. उन्होंने कहा कि यह जीत पूरे झारखंड के लिए गर्व का क्षण है.
खिलाड़ियों की कड़ी मेहनत, अनुशासन और जज़्बे का परिणाम
मुख्यमंत्री ने अपने बधाई संदेश में कहा कि सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी जैसे प्रतिष्ठित राष्ट्रीय टूर्नामेंट में खिताब जीतना खिलाड़ियों की कड़ी मेहनत, अनुशासन और जज़्बे का परिणाम है. टीम के हर खिलाड़ी ने बेहतरीन प्रदर्शन कर राज्य का मान बढ़ाया है.

मुख्यमंत्री ने कहा कि झारखंड की धरती से निकली प्रतिभा आज देशभर में अपना परचम लहरा रही है और यह जीत युवा खिलाड़ियों के लिए प्रेरणास्रोत बनेगी. उन्होंने टीम के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि राज्य सरकार खेल और खिलाड़ियों को हर संभव सहयोग देती रहेगी.
सीएम को हॉकी इंडिया लीग के उद्घाटन समारोह के लिए आमंत्रित किया
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से शुक्रवार को कांके रोड रांची स्थित मुख्यमंत्री आवासीय कार्यालय में हॉकी इंडिया के महासचिव भोला नाथ सिंह ने मुलाकात की. इस अवसर पर मुख्यमंत्री को उन्होंने मरांग गोमके जयपाल सिंह मुंडा एस्ट्रोटर्फ हॉकी स्टेडियम मोरहाबादी, रांची में 28 दिसंबर से हॉकी इंडिया लीग (एचआईएल) 2025-26 के आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित होने के लिए आमंत्रित किया. मौके पर मुख्यमंत्री को हॉकी इंडिया के महासचिव भोला नाथ सिंह ने इस प्रतिष्ठित हॉकी लीग के आयोजन की तैयारियों से संबंधित विस्तृत जानकारी से अवगत कराया.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment