Ranchi : कांके रोड स्थित झारखंड कल्चरल आर्टिस्ट एसोसिएशन (JCAA) के अस्थायी कार्यालय में बुधवार को वरीय सलाहकार समिति की महत्वपूर्ण बैठक पद्मश्री मुकुंद नायक की अध्यक्षता में हुई. बैठक में संरक्षक मंडली के साथ पद्मश्री महावीर नायक और पद्मश्री मधु मंसूरी मौजूद रहे.
नई कार्यकारिणी का हुआ गठन
बैठक में नई कार्यकारिणी का गठन किया गया. जिसमें अध्यक्ष राजकुमार नागवंशी, सचिव बने रंगमंच कलाकार सह साहित्यकार राकेश रमण और कोषाध्यक्ष बने वरिष्ठ अंतरराष्ट्रीय लोक कलाकार देवदास विश्वकर्मा.
चार कार्यकारिणी सदस्य चुने गए
मांदर सम्राट मनपुरन नायक, रंगमंच विशेषज्ञ डॉ सुशील कुमार अंकन, निर्देशक सह वरिष्ठ कलाकार दीपक सिन्हा और ईजेडसीसी सदस्य बंदी उरांव. वहीं, संगीत नाटक अकादमी सदस्य नंदलाल नायक को मुख्य सलाहकार नियुक्त किया गया.
वरिष्ठ कलाकारों की रही उपस्थिति
बैठक में संस्थापक सदस्य अमित तिर्की, जेसीएए के संयुक्त सचिव श्रीकांत इंदवार, डॉ जयकांत इंदवार सहित कई वरीय कलाकार उपस्थित रहे.
लोकसंस्कृति की रक्षा करने का लिया संकल्प
इस अवसर पर पद्मश्री मुकुंद नायक ने कहा कि हमारी लोकसंस्कृति से बहुत कुछ खोता जा रहा है.ह में नए का स्वागत करते हुए उसमें माटी और अखरा-गीतिओड़ा की सुगंध बनाए रखनी होगी. उन्होंने नवगठित कार्यकारिणी को शुभकामनाएं दीं और कहा कि जेसीएए कलाकारों और संस्कृति की रक्षा के लिए हमेशा तत्पर रहेगा.
Leave a Comment