Search

झारखंड को नए रिम्स की नहीं, नए स्वास्थ्य मंत्री की जरूरत : अजय साह

Ranchi : झारखंड हाईकोर्ट में रिम्स से जुड़े मामले की सुनवाई के बीच, भाजपा ने स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी पर गंभीर आरोप लगाए हैं. पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता अजय साह ने कहा कि राज्य को नए रिम्स भवन की नहीं, बल्कि नए और ईमानदार स्वास्थ्य मंत्री की आवश्यकता है. अजय साह ने रिम्स निदेशक द्वारा हाईकोर्ट में दायर शपथ पत्र का हवाला देते हुए आरोप लगाया कि अस्पताल प्रबंधन समय पर आवश्यक उपकरणों की खरीद की सिफारिश करता है, लेकिन मंत्री सभी फाइलों को लंबे समय तक रोककर रखते हैं.

 

भाजपा के अनुसार, रिम्स ट्रॉमा सेंटर के लिए अत्याधुनिक आईसीयू बेड की फाइल को मंत्री ने 150 दिनों तक लंबित रखा, बच्चों के इलाज में आवश्यक चिल्ड्रेन सीपीआर मेकैनिक एडवांस उपकरण की फाइल 60 दिन बाद वापस की गई, नियोनेटल वेंटिलेटर की फाइल 43 दिनों तक रोकी गई, और यहां तक कि एमजीएम अस्पताल में आग लगने के बाद भी रिम्स के फायर फाइटिंग सिस्टम से जुड़ी फाइल को 50 दिनों तक आगे नहीं बढ़ाया गया.

 

भाजपा ने आरोप लगाया कि मंत्री का अधिकतर समय सोशल मीडिया रील बनाने और अन्य विभागों के मामलों में हस्तक्षेप करने में बीतता है, जबकि अपने विभाग के कामों पर ध्यान नहीं देते. पार्टी ने दावा किया कि फाइलों को रोकना व्यस्तता नहीं, बल्कि कथित कमीशन के खेल का हिस्सा है, और मंजूरी तभी दी जाती है जब मंत्री के पसंदीदा वेंडर का चयन हो.

 

कांग्रेस पर भी निशाना साधते हुए भाजपा ने कहा कि उसने झारखंड को अपना ‘ATM’ बना लिया है, और राज्य को ऐसे भ्रष्ट मंत्री की सौगात दी है. अजय साह ने कहा कि मौजूदा हालात में झारखंड को नए रिम्स भवन से ज्यादा जरूरत एक ईमानदार और जिम्मेदार स्वास्थ्य मंत्री की है.

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp