Ranchi : झारखंड शैक्षिक कांग्रेस द्वारा आज रांची में एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष केशव महतो कमलेश मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए.
कार्यक्रम की शुरुआत भगवान बिरसा मुंडा, डॉ भीमराव अंबेडकर, स्व इंदिरा गांधी एवं झारखंड राज्य के प्रणेता स्व ज्ञानरंजन की तस्वीरों पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन से की गई. इस अवसर पर झारखंड शैक्षिक कांग्रेस के अध्यक्ष डॉ प्रसाद पासवान सहित कई पदाधिकारी मौजूद थे.
मुख्य अतिथि कमलेश ने डॉ पासवान को बधाई देते हुए कहा कि राज्य की शिक्षा व्यवस्था में सुधार के लिए सभी को मिलकर प्रयास करना होगा. उन्होंने आश्वासन दिया कि शिक्षा क्षेत्र में सुधार हेतु सरकार द्वारा उठाए जाने वाले कदमों को उनका पूरा समर्थन मिलेगा.
डॉ प्रसाद पासवान ने कहा कि झारखंड शैक्षिक कांग्रेस राज्य में शिक्षा की गुणवत्ता को बेहतर बनाने के लिए लगातार कार्य कर रही है. उन्होंने सरकार और समाज से संयुक्त प्रयास की आवश्यकता पर बल दिया.
इस दौरान नव-मनोनित कार्यकारी अध्यक्षों, महासचिवों, राज्य सचिवों और अन्य कार्यकारी सदस्यों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए तथा उन्हें शपथ दिलाई गई.
कार्यक्रम में उपस्थित प्रमुख व्यक्तियों में कॉपरेटिव सोसायटी के चेयरमैन सत्येंद्र चौहान, प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष अशोक चौधरी, इंटक जिला अध्यक्ष संजीव कुमार सिन्हा, कार्यकारी अध्यक्ष बी एस मल्लिक, कन्हैया प्रसाद, मोहम्मद अख्तर हुसैन, सुश्री रीता कुमारी, सुश्री सुमन कश्यप, प्रो प्रदीप कुमार, नीतू देवी, रेणु सिंह, बुद्धि सागर तिर्की, नसीम भारती, प्रो प्रकाश पासवान, डॉ सुरजीत सिंह, प्रो जीवन जगन्नाथ, दीपक कुमार, मोहम्मद जियाउद्दीन, देव कुमार मिस्त्री, संतोष कुमार प्रमाणिक, विनोद कुमार और अनिल रविदास सहित कई गणमान्य लोग शामिल थे.
Leave a Comment