Search

JTET 2024 : परीक्षा केंद्र चुनने के विकल्प बढ़े, अभ्यर्थियों को अब पांच शहरों का मिलेगा विकल्प

Ranchi :  झारखंड पात्रता परीक्षा-2024 (Jharkhand Eligibility Test-2024) के संबंध में एक महत्वपूर्ण सूचना जारी की गई है. इस परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए थे, जिसकी अंतिम तिथि अब 30 अक्टूबर 2025 तक बढ़ा दी गई है.

 

पूर्व में ऑनलाइन आवेदन करते समय परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र चुनने के लिए सिर्फ तीन शहरों (रांची, जमशेदपुर और बोकारो) का विकल्प दिया गया था. लेकिम अब इस अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र चुनने के लिए पांच विकल्प मिलेंगे. इसमें धनबाद और देवघर को भी शामिल किया गया है. 

 

अभ्यर्थी इन पांच शहरों में से अपनी पसंद के अनुसार तीन शहरों का चयन अवरोही क्रम (Descending Order) में कर सकते हैं.  इसके अलावा जो अभ्यर्थी पहले ही आवेदन कर चुके हैं, उन्हें भी परीक्षा केंद्र के चयन में बदलाव करने का मौका मिलेगा. वे 1 नवंबर 2025 से 8 नवंबर 2025 तक अपने परीक्षा केंद्र के विकल्पों को संशोधित कर सकेंगे.

 

परीक्षा से संबंधित अन्य सभी नियम और शर्तें यथावत रहेंगी. इच्छुक अभ्यर्थियों से अनुरोध है कि वे समय पर आवेदन करें और परीक्षा केंद्र का विकल्प सोच-समझकर चुनें.

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp