BREAKING : स्पीकर कोर्ट में हाजिर हुए विधायक इरफान, राजेश और विक्सल, 8 हफ्ते का मांगा समय इसे भी पढ़ें - आप">https://lagatar.in/aap-mp-sanjay-singh-tore-the-copy-of-lgs-legal-notice-in-the-press-conference-said-i-am-not-afraid/">आप
सांसद संजय सिंह ने LG के लीगल नोटिस की कॉपी प्रेस कॉन्फ्रेंस में फाड़ी…कहा, मैं डरने वाला नहीं हूं
जानें किन जिलों में कितने लाभुकों की संख्या बढ़ी
• संथाल परगना में बढ़े लाभुकों की संख्या में सबसे अधिक संख्या पाकुड़ की हैं. जिले में 50,754 लाभुक बढ़े हैं. वहीं देवघर में 3,885, दुमका में 20,012, गोड्डा में 18,677, जामताड़ा में 40,543 और साहिबगंज में 32,322 लाभुक बढ़े हैं. • दक्षिण छोटानागपुर प्रमंडल में सबसे अधिक लाभुकों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है. यहां कुल मिलाकर 1,69,571 लाभुक बढ़े हैं. इसमें सबसे अधिक खूंटी में 49,438 लाभुकों की बढ़ोतरी हुई है. लोहरदगा में 47,706, गुमला में 24,055, सिमडेगा में 48,372 लाभुकों की बढ़ोत्तरी हुई हैं. • उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल में सबसे अधिक चतरा जिले में लाभुकों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है. यहां 44,497 लाभुक बढ़े हैं. वहीं कोडरमा में 16,886 और रामगढ़ में 1925 लाभुक बढ़े हैं. • कोल्हान प्रमंडल में पश्चिमी सिंहभूम में 18,854 और सरायकेला-खरसांवा जिले में 14,812 लाभुक बढ़ाये गये हैं. • पलामू प्रमंडल में लातेहार में 46,711 और गढ़वा में 20,451 लाभुक बढ़ाये गये हैं. इसे भी पढ़ें - उद्योग">https://lagatar.in/industry-minister-piyush-goyal-said-india-wants-to-increase-international-trade-to-2000-billion-by-2030/">उद्योगमंत्री पीयूष गोयल ने कहा, 2030 तक भारत अंतरराष्ट्रीय व्यापार बढ़ाकर 2,000 अरब डॉलर करना चाहता है
5 किलोग्राम चावल प्रति लाभुक प्रति माह 1 रूपये प्रति किलोग्राम की अनुदानित दर पर
राज्य में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम से लाभान्वित लाभुकों को अनुदानित दर पर खाद्यान्न (चावल) उपलब्ध कराया जाता है. इसके लिए जनवरी 2021 से झारखंड राज्य खाद्य सुरक्षा योजना लागू की गयी थी. योजना के तहत लाभान्वित लाभुकों को 5 किलोग्राम खाद्यान्न (चावल) प्रति लाभुक प्रति माह एक रुपये प्रति किलोग्राम की अनुदानित दर पर उपलब्ध कराया जाता है. संबंधित योजना अंतर्गत आच्छादित होने वाले लाभुकों का अधिकतम सक्ष्य 15 लाख निर्धारित है.वर्तमान में राज्य में लाभुकों की संख्या 14,80,069 है जो कि निर्धारित लक्ष्य का 98.67 प्रतिशत है. हेमंत सरकार ने झारखंड राज्य खाद्य सुरक्षा योजना के तहत निर्धारित लक्ष्य यथा 15 लाख लाभुक से बढ़ाकर 20 लाख लाभुक किये जाने का निर्णय लिया है. इस प्रकार 5 लाख अतिरिक्त लानुकों को योजना के तहत 5 किलोग्राम खाद्यान्न (चावल) प्रति लाभुक प्रति माह 1 रूपये प्रति किलोग्राम की अनुदानित दर पर दी जायेगी. इसे भी पढ़ें - दिल्ली">https://lagatar.in/firecrackers-will-also-be-banned-in-delhi-this-diwali-environment-minister-tweeted/">दिल्लीमें इस दिवाली भी रहेगा पटाखों पर बैन, पर्यावरण मंत्री ने ट्वीट कर दी जानकारी [wpse_comments_template]

Leave a Comment