Ranchi: 15 नवंबर को झारखंड स्थापना दिवस के अवसर पर रांची के मोरहाबादी मैदान में आयोजित होने वाले मुख्य समारोह को लेकर पूरी राजधानी में सुरक्षा व्यवस्था बेहद कड़ी कर दी गई है. दिल्ली में हुए विस्फोट की घटनाओं को देखते हुए समारोह स्थल की सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता बनाया गया है.
तीन-स्तरीय सुरक्षा और जवानों की तैनाती
सुरक्षा के लिए 1000 से भी ज्यादा जवानों को मोरहाबादी मैदान सहित अन्य महत्वपूर्ण स्थानों पर तैनात किया गया है. मुख्य आयोजन स्थल, मोरहाबादी मैदान की सुरक्षा तीन लेयर में की जाएगी. सुरक्षा व्यवस्था की मॉनिटरिंग के लिए रांची में तीन आईपीएस अधिकारियों, आधा दर्जन डीएसपी और कई अन्य अधिकारियों की तैनाती की गई है. मुख्य समारोह दोपहर बाद शुरू होना है, लेकिन सुरक्षा जवान सुबह छह बजे से ही पूरी तरह मुस्तैद रहेंगे.
तकनीकी निगरानी और विशेष टीमें
पूरे मैदान की निगरानी के लिए ड्रोन कैमरों का इस्तेमाल किया जा रहा है, जिनमें से दो विशेष ड्रोन समारोह स्थल के चारों तरफ निगरानी करेंगे. सुरक्षा में किसी भी व्यवधान को रोकने के लिए पूरे शहर और समारोह स्थल के चारों ओर सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की जा रही है.
इसकी रिपोर्टिंग के लिए कंट्रोल रूम में आधा दर्जन से अधिक पुलिस अधिकारी तैनात रहेंगे. सुरक्षा में रैपिड एक्शन पुलिस, जैप, जिला पुलिस, टियर गैस टीम, फायर ब्रिगेड, बम निरोधक दस्ता, एटीएस और झारखंड जगुआर की टीमों को भी तैनात किया गया है.
प्रवेश और जांच के सख्त नियम
मैदान में प्रवेश के लिए लाइन में लगे लोगों की जांच स्पेशल ब्रांच के द्वारा मेटल डिटेक्टर से की जाएगी. चारों तरफ सादे लिबास में भी पुलिसकर्मियों को तैनात किया जा रहा है, ताकि संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखी जा सके. समारोह स्थल तक जाने वाले हर वाहन की सघन चेकिंग के बाद ही उन्हें प्रवेश की अनुमति दी जाएगी.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment