Ranchi : वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम की दावोस में आयोजित वार्षिक बैठक के पहले दिन झारखंड की सशक्त उपस्थिति देखने को मिली. फेडरेशन ऑफ झारखंड चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष आदित्य मल्होत्रा और महासचिव रोहित अग्रवाल इस दौरान दावोस में मौजूद रहे.
कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने इंडिया पवेलियन और झारखंड लाउंज में वैश्विक उद्योग जगत के प्रतिनिधियों, अंतरराष्ट्रीय संगठनों और मीडिया से संवाद किया.
बैठकों में झारखंड की औद्योगिक संभावनाओं, निवेश अवसरों, खनिज आधारित उद्योग, मैन्युफैक्चरिंग और रोजगार सृजन जैसे विषयों पर विस्तार से चर्चा हुई. वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम के मंच से राज्य की नीतियों और संसाधनों को वैश्विक निवेशकों के सामने रखा गया.
कार्यक्रम के दौरान मीडिया संवाद, डब्ल्यूईएफ कांग्रेस सेंटर में उद्घाटन सत्र और स्वागत समारोह भी आयोजित हुआ. इससे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर झारखंड की पहचान और मजबूत हुई.
चैंबर अध्यक्ष आदित्य मल्होत्रा ने कहा कि दावोस में हुई बैठकों से यह स्पष्ट संकेत मिल रहे हैं कि झारखंड को आने वाले समय में बड़े स्तर पर विदेशी निवेश मिल सकता है. इससे राज्य में उद्योगों को बढ़ावा मिलेगा और रोजगार के नए अवसर सृजित होंगे.
महासचिव रोहित अग्रवाल ने बताया कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन द्वारा वैश्विक मंच पर झारखंड की प्रस्तुति प्रभावशाली रही. उद्योग, स्टार्टअप, मैन्युफैक्चरिंग और इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर को लेकर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली है. इससे राज्य की अर्थव्यवस्था को नई गति मिलने की उम्मीद है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment