Search

झारखंड को मिले 126 नए विशेषज्ञ डॉक्टर, स्वास्थ्य मंत्री ने सौंपा नियुक्ति पत्र

Ranchi :  राज्य सरकार ने 126 विशेषज्ञ चिकित्सा पदाधिकारियों को अनुबंध आधार पर नियुक्त किया है. रांची के नामकुम स्थित आईपीएच सभागार में आयोजित एक समारोह में राज्य के स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी ने नव नियुक्त चिकित्सकों को नियुक्ति पत्र सौंपे और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की.

 

इन 126 विशेषज्ञ चिकित्सकों में 22 शिशु रोग विशेषज्ञ, 20 सर्जन, 19 स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ (गायनेकोलॉजिस्ट), 17 एनेस्थेटिस्ट, 11 जनरल फिजिशियन, 10 हड्डी रोग विशेषज्ञ, 9 नेत्र चिकित्सक, 5 ईएनटी विशेषज्ञ, 5 मनोरोग चिकित्सक, 4 त्वचा रोग विशेषज्ञ और 4 रेडियोलॉजिस्ट शामिल हैं.

 

 

अनुबंध पर नियुक्ति, एक से तीन वर्षों तक का कार्यकाल


स्वास्थ्य विभाग ने 219 विशेषज्ञ चिकित्सकों की अनुबंध आधारित नियुक्ति के लिए टेंडर जारी किया था, लेकिन सिर्फ 126 चिकित्सकों ने ही आवेदन किया. इनकी नियुक्ति प्रारंभिक तौर पर एक वर्ष के लिए की गई है, जिसे अधिकतम तीन वर्षों तक बढ़ाया जा सकता है. स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि झारखंड के सरकारी अस्पतालों में डॉक्टरों की कमी को दूर करना सरकार की प्राथमिकता है. सरकार पहली बार इतनी संख्या में अनुबंध पर विशेषज्ञ डॉक्टरों की नियुक्ति कर रही है.

 

राज्य में डॉक्टरों की भयावह स्थिति


कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अजय कुमार सिंह ने बताया कि राज्य में हर 1000 नागरिकों पर एक डॉक्टर की आवश्यकता होती है, जबकि झारखंड में एक डॉक्टर पर 3000 मरीज हैं. उन्होंने कहा कि राज्य को करीब 37,000 डॉक्टरों की जरूरत है, जबकि वर्तमान में सिर्फ 7,500 डॉक्टर कार्यरत हैं. विशेषज्ञ चिकित्सकों की स्थिति और भी गंभीर है. जहां 1200 पदों में से सिर्फ 300 डॉक्टर काम कर रहे हैं.

 

रिम्स-2 और मेडिको सिटी की घोषणा


स्वास्थ्य मंत्री डॉ. अंसारी ने कहा कि रिम्स-2 के निर्माण की तैयारी अंतिम चरण में है और जल्द ही इसका शिलान्यास किया जाएगा. उन्होंने रिम्स में मरीजों की अत्यधिक भीड़ को देखते हुए न्यूरो हॉस्पिटल और मेडिको सिटी की भी घोषणा की. उन्होंने कहा कि झारखंड में अब ऐसा मेडिकल हब बनेगा, जिससे मरीजों को इलाज के लिए राज्य से बाहर नहीं जाना पड़े.

 

बाइक एंबुलेंस और नई एंबुलेंस योजनाएं


स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि देवघर से शुरू हुई बाइक एंबुलेंस सेवा को अब पूरे राज्य में विस्तार दिया जाएगा. इसके साथ ही सरकार 206 नई एंबुलेंस खरीदने की प्रक्रिया में है ताकि समय पर मरीजों को सुविधा मिल सके.कार्यक्रम के अंत में उन्होंने अपने पुत्र कृष अंसारी के रिम्स दौरे पर उठे विवाद को लेकर सफाई दी और कहा कि मीडिया ने इस मुद्दे को अनावश्यक रूप से तूल दिया.

 

 


Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

 

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp