Ranchi : राष्ट्रीय एड्स नियंत्रण संगठन द्वारा 22 सितंबर 2025 को पटना स्थित बापू टावर संग्रहालय में क्षेत्रीय रेड रिबन क्विज प्रतियोगिता 2025 का आयोजन किया गया. सेंट्रल रीजन की इस प्रतियोगिता में तेलंगाना, ओडिशा, छत्तीसगढ़, झारखंड, बिहार, उत्तर प्रदेश, दमन द्वीप, गुजरात समेत कुल 10 राज्यों ने भाग लिया.
प्रतियोगिता में प्रथम स्थान तेलंगाना, द्वितीय स्थान छत्तीसगढ़, तृतीय स्थान ओडिशा को मिला जबकि झारखंड को चौथा स्थान और सांत्वना पुरस्कार प्राप्त हुआ. यह पहला अवसर था जब झारखंड को क्षेत्रीय रेड रिबन प्रतियोगिता में पुरस्कार मिला.
ज्ञात हो कि 18 सितंबर 2025 को राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में सिमडेगा जिले के सीएम एक्सीलेंस ऑफ स्कूल के कक्षा 11 की छात्रा सौम्य स्तुति बाड़ा और छात्र श्वेत कुमार भारती ने चयनित होकर झारखंड का प्रतिनिधित्व किया था.
प्रतियोगिता समाप्त होने के बाद प्रतिभागी 23 सितंबर को पटना से लौटकर परियोजना निदेशक, झारखंड राज्य एड्स नियंत्रण समिति (JSACS) डॉ नेहा अरोड़ा से मिले और अपने अनुभव साझा किए.
प्रतिभागियों ने बताया कि वे पहली बार सिमडेगा और रांची से बाहर पटना जैसे बड़े शहर में प्रतियोगिता के लिए गए और अन्य राज्यों के बच्चों के साथ क्विज खेलकर उन्हें बहुत अच्छा अनुभव मिला.
इस अवसर पर परियोजना निदेशक डॉ नेहा अरोड़ा ने कहा कि Insified IEC Campaign के माध्यम से राज्य के सभी स्कूलों और कॉलेजों में युवाओं के बीच विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है.
इन प्रतियोगिताओं से युवा सरकार द्वारा चलाए जा रहे स्वास्थ्य कार्यक्रमों की जानकारी लेने के साथ जागरूक होंगे और समाज को भी जागरूक करेंगे. उन्होंने कहा कि प्रतियोगिता में ग्रामीण परिवेश के बच्चों को भी अवसर प्रदान किया जा रहा है ताकि उनकी प्रतिभा को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिल सके.
उन्होंने कहा कि जागरूकता ही एड्स से बचाव का सबसे बड़ा माध्यम है और समिति का प्रयास है कि युवाओं को पढ़ाई के साथ-साथ सामाजिक मुद्दों से भी जोड़ा जाए. टॉल फ्री एड्स हेल्पलाइन 1097.
Leave a Comment