Ranchi : फेडरेशन ऑफ झारखंड चैंबर ऑफ कॉमर्स एण्ड इंडस्ट्रीज (FJCCI) के सत्र 2025-26 के लिए नई कार्यकारिणी का गठन आज चैंबर भवन में संपन्न हुआ. चुनाव पदाधिकारी बिकास सिंह और पवन शर्मा की अध्यक्षता में हुई बैठक में नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को पदभार सौंपा गया.
सभा में सर्वसम्मति से आदित्य मल्होत्रा को चैंबर अध्यक्ष चुना गया. वहीं, प्रवीण लोहिया और राम बांगड़ उपाध्यक्ष, रोहित अग्रवाल महासचिव, नवजोत अलंग और रोहित पोद्दार सह सचिव तथा अनिल अग्रवाल कोषाध्यक्ष के रूप में चयनित हुए.
नवनिर्वाचित अध्यक्ष आदित्य मल्होत्रा ने सदस्यों के समर्थन के लिए आभार व्यक्त करते हुए कहा कि चैंबर की वर्तमान टीम राज्य के व्यापार और उद्योग जगत की समस्याओं को दूर करने के लिए निरंतर कार्य करेगी. उन्होंने भरोसा दिलाया कि व्यापारी चैंबर के सदस्य हों या न हों, वे निःसंकोच अपनी समस्याएं साझा कर सकते हैं.
उन्होंने कहा कि भवन नियमितीकरण योजना को जल्द प्रभावी बनाने, मंडी टैक्स को स्थाई रूप से समाप्त करने, राज्य की बाजार मंडियों को आदर्श रूप में विकसित करने, रिवाइज्ड मास्टर प्लान के क्रियान्वयन, महिला उद्यमिता को बढ़ावा देने, बंद पड़ी खदानों को चालू करने और नए निवेश को आकर्षित करने पर विशेष ध्यान दिया जाएगा. साथ ही, पूर्वी भारत के चैंबर्स के बीच फेडरेशन का प्रभाव बढ़ाने और जिला-प्रखंड स्तर तक संगठन को मजबूत बनाने के लिए पूरे राज्य का दौरा उनकी प्राथमिकता होगी.
बैठक में चुनाव पदाधिकारी बिकास सिंह एवं पवन शर्मा के साथ नवनिर्वाचित पदाधिकारी और कार्यकारिणी सदस्य डॉ अभिषेक रामाधीन, आस्था किरण, मुकेश अग्रवाल, मनीष सराफ, पूजा धाढा, अनिश बुधिया, पूर्व अध्यक्ष मनोज नरेडी, कुणाल अजमानी, धीरज तनेजा और किशोर मंत्री उपस्थित रहे.
Leave a Comment