Ranchi : झारखंड सरकार को धुव्र हेलीकॉप्टर के लिए दो पायलटों की तलाश है. इसके लिए गृह विभाग ने आवेदन आमंत्रित किए हैं. जारी नोटिफिकेशन में कहा गया है कि कम से कम 2000 घंटे हेलीकॉप्टर उड़ाने का अनुभव वाले पायलट आवेदन कर सकते हैं, जिसमें 500 घंटे का पीआईसी अनुभव और मल्टीइंजन पर न्यूनतम 200 घंटे का अनुभव भी शामिल है.
50 घंटे रात्रि उड़ान का अनुभव भी अनिवार्य
पालयटों के चयन में 50 घंटे रात्रि उड़ान का भी अनुभव की शर्त रखी गई है. पायलट चयन में ध्रुव हेलीकॉप्टर पर पीआईसी वाले पायलटों को प्राथमिकता दी जाएगी. वहीं कम अनुभव वाले पायलटों पर भी उनके अनुभव और वर्तमान लाइसेंस स्थिति के आधार पर विचार किया जा सकता है. चयनित उम्मीदवारों को शुरू में दिसंबर 2026 तक की अवधि के लिए अनुबंध के आधार पर नियुक्त किया जाएगा. चयनित पायलटों को प्रति माह पांच लाख रुपए दिए जाएंगे.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें



Leave a Comment