Search

पलामू : 32.50 लाख के अफीम के साथ युवक गिरफ्तार, बंगाल के साइबर ठगी कांड में भी था वांछित

Palamu :  पलामू पुलिस को नशे के कारोबार के खिलाफ बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने 32.50 लाख के अफीम के साथ कार चालक को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार तस्कर की पहचान चैनपुर थाना क्षेत्र के बंदुआ निवासी अभिषेक कुमार के रूप में हुई है. वह चतरा-पलामू बॉर्डर से अफीम लेकर राजस्थान-पंजाब के किसी व्यक्ति को बेचने जा रहा था. इसी दौरान वह पुलिस के हत्थे चढ़ गया. पलामू एसपी रीष्मा रमेशन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसकी जानकारी दी.

 

गुप्त सूचना पर पुलिस ने की कार्रवाई

जानकारी के अनुसार, एसपी को बुधवार रात गुप्त सूचना मिली थी कि एक युवक करीब भारी मात्रा में अफीम लेकर डाल्टनगंज रेलवे स्टेशन की ओर जा रहा है. सूचना पाकर पुलिस टीम ने रेड़मा चौक से रेलवे स्टेशन की ओर जाने वाली सड़क पर सघन वाहन-जांच अभियान शुरू किया.

 

इस दौरान एक सफेद रंग की संदिग्ध  कार (JH01 FY 5271) रेलवे स्टेशन की तरफ आती दिखी.  पुलिस ने कार को रोककर जांच की तो एक बैग 6 प्लास्टिक के पैकेट में 6.523 किलोग्राम अवैध अफीम बरामद हुई. कार से एक एंड्रॉयड मोबाइल फोन भी बरामद किया गया. पुलिस ने अफीम जब्त कर ली और कार चलाक को भी गिरफ्तार कर लिया. 

 

गिरफ्ताप युवक पश्चिम बंगाल के राजाघाट पुलिस नगर थाना में टेलीग्राम के माध्यम से 18 लाख का ठगी मामले में भी वांछित था. पश्चिम बंगाल की पुलिस भी इसे ढूंढ रही थी. वहीं पूर्व में पड़ोसी से मारपीट के मामले में भी उस पर चैनपुर थाने में एफआईआर दर्ज है.

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp