Ranchi : वर्दी भत्ता को लेकर राज्य सरकार ने सख्त रूख अख्तियार किया है. इसके भुगतान में अनियमितता को देखते हुए वित्त विभाग ने सभी विभागों के अपर मुख्य सचिव, प्रधान सचिव और सचिवों सहित अन्य हेड ऑफ डिर्पाटमेंट को पत्र लिखा है. पत्र के जरिए वित्त विभाग ने राज्य के फोर्थ ग्रेड कर्मियों व चालकों के वर्दी भत्ता की निर्धारित दर के भुगतान के बारे में पूरी जानकारी दी है. कहा है कि वर्दी भत्ता से अधिक राशि का भुगतान किया जा रहा है, जो गलत है.
क्या हुई है अनियमितता
वित्त विभाग के अनुसार, वर्दी के क्रय के लिए निर्धारित दर 5000 रुपए है. लेकिन इसकी जगह 6,250 रुपए का भुगतान किया जा रहा है, जो कि गलत है. वित्त विभाग के आदेश के अनुसार, वर्दी की सामग्री एवं सिलाई खर्च सहित शीतकालीन व ग्रीष्मकालीन वर्दी के रूप में पात्रता रखने वाले कर्मियों को एक बार 5000 रुपए प्रत्येक जनवरी के वेतन के साथ दिया जाएगा.
अधिक भुगतान की होगी वसूली
वित्त विभाग ने अपने जारी आदेश में कहा है कि यदि किसी राज्य के चतुर्थवर्गीय कर्मियों व चालकों को 5000 रुपए से अधिक भुगतान किया गया है, तो भुगतान किए गए अधिक राशि का सामंजन अगले वर्ष में वर्दी के क्रय के लिए जनवरी माह के वेतन के साथ किए जाने वाले राशि से कर लिया जाये.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment