Search

साहेबगंज में 795 परिवार को पीएम आवास नहीं मिला, हाईकोर्ट ने सरकार से मांगा जवाब

Ranchi :  झारखंड हाईकोर्ट में साहिबगंज जिले के नारायणपुर क्षेत्र के 795 लोगों को प्रधानमंत्री आवास योजना (पीएमएवाई) के तहत अब तक घर नहीं दिए जाने के खिलाफ दायर जनहित याचिका पर सुनवाई हुई.
 गुरुवार की सुनवाई के दौरान चीफ जस्टिस तरलोक सिंह चौहान और जस्टिस सुजीत नारायण प्रसाद की बेंच ने राज्य सरकार को तीन सप्ताह में जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया है. इस संबंध में जियाउल हक की ओर से जनहित याचिका दाखिल की गई है. 

 

 

प्रार्थी की ओर से अधिवक्ता जितेश कुमार ने पक्ष रखा. उन्होंने अपनी बहस के दौरान अदालत को बताया कि नारायणपुर इलाका हर साल बाढ़ से प्रभावित होता है. वहां काफी लोग मिट्टी के घरों में रहते हैं, ये घर बाढ़ के पानी से हर साल ढह जाते हैं. वर्षा के मौसम में महिलाएं, बच्चे और बुजुर्ग खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर हो जाते हैं. जिले के DDC (उप विकास आयुक्त) ने सभी पात्र लाभुकों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत घर मुहैया कराने की अनुशंसा की थी और इस संबंध में प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्देश भी दिया गया था. इसके बावजूद अब तक आवास नहीं दिए गए

 

 

 

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp