Ranchi : भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती वर्षगांठ पर भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा की कार्यशाला आज आयोजित हुई. कार्यशाला की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष शिवशंकर उरांव ने की और संचालन राजेंद्र मुंडा ने किया.
कार्यशाला को ऑनलाइन संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष एवं नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने भगवान बिरसा मुंडा जयंती को राष्ट्रीय जनजाति गौरव दिवस घोषित कर झारखंड का सम्मान बढ़ाया है.
उन्होंने कहा कि 15 नवंबर झारखंड के लिए दोहरी खुशी का दिन है- राज्य स्थापना दिवस और जनजाति गौरव दिवस. सांसद आदित्य साहू ने कहा कि कांग्रेस ने दशकों तक आदिवासी नायकों को भुलाए रखा, जबकि मोदी सरकार ने उन्हें वैश्विक पहचान दी.
समीर उरांव ने कहा कि भाजपा सरकार ने ही जनजाति समाज के योगदान को राष्ट्रीय पहचान दी है. उन्होंने भगवान बिरसा मुंडा के संघर्ष को आज के समाज के लिए प्रेरणास्रोत बताया. कर्मवीर सिंह ने कहा कि इस वर्ष भगवान बिरसा मुंडा, सरदार पटेल और वंदे मातरम की 150वीं वर्षगांठ एक साथ मनाई जा रही है.
कार्यक्रम संयोजक विकास प्रीतम ने बताया कि 4 से 6 नवंबर तक सभी जिलों में जिला स्तरीय कार्यशालाएं होंगी. जनजाति गौरव दिवस पर शोभा यात्राएं, स्वाभिमान सम्मेलन और विशिष्ट जनों का सम्मान किया जाएगा.



Leave a Comment