Search

झारखंड शराब घोटाला: जमशेदपुर DC कर्ण सत्यार्थी से ACB की दूसरे दिन भी पूछताछ

  • फर्जी बैंक गारंटी और MRP से अधिक शराब बिक्री को लेकर पूछे सवाल

Ranchi : शराब घोटाला मामले में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की जांच जारी है. मंगलवार को एसीबी ने जमशेदपुर के डीसी कर्ण सत्यार्थी से लगातार दूसरे दिन भी पूछताछ की. आईएएस अधिकारी कर्ण सत्यार्थी इससे पहले उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग के पूर्व आयुक्त उत्पाद सह झारखंड राज्य बेवरेजेज कॉरपोरेशन लिमिटेड के पूर्व प्रबंध निदेशक थे.

 

एसीबी ने इन प्रमुख बिंदुओं पर ली जानकारी

एसीबी ने विस्तृत जानकारी लेते हुए अधिकारी से कई गंभीर सवाल पूछे जिनमें एसीबी ने यह जानने की कोशिश की कि फर्जी बैंक गारंटी देने वाली प्लेसमेंट एजेंसी को मैनपावर आपूर्ति का ठेका किसके सहयोग से मिला और इसमें कौन-कौन लोग शामिल थे.

 

मामला उजागर होने के बाद भी फर्जी बैंक गारंटी देने वाली प्लेसमेंट एजेंसी के विरुद्ध कार्रवाई क्यों नहीं की गई, और उनके पीछे किसका हाथ था.राज्य में MRP से अधिक मूल्य पर शराब की बिक्री लगातार होती रही, जिस पर रोक क्यों नहीं लगाई जा सकी.

 

अधिक मूल्य पर शराब की बिक्री से आने वाले कमीशन की राशि कहां-कहां बांटी जाती थी. इन सभी बिंदुओं पर एसीबी ने आईएएस अधिकारी कर्ण सत्यार्थी का विस्तृत बयान दर्ज किया है.

 

अधिकारी बन सकते हैं अहम गवाह 

सूत्रों के अनुसार, यह बताया जा रहा है कि पूर्व के दो आयुक्त उत्पाद फैज अक अहमद मुमताज और कर्ण सत्यार्थी की पहल और बदौलत ही शराब घोटाले का यह मामला उजागर हुआ है. इन दोनों अधिकारियों को एसीबी का अहम गवाह बनाए जाने की संभावना है. एसीबी को इनसे पूछताछ में कई महत्वपूर्ण जानकारियां मिली हैं, जिनके आधार पर आगे की छानबीन और दोषियों पर कार्रवाई की प्रक्रिया जारी है.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp