Ranchi : झारखंड महिला कांग्रेस कमिटी के तत्वावधान में प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक कांग्रेस भवन, रांची में आयोजित की गई. बैठक की अध्यक्षता महिला प्रदेश अध्यक्ष रमा खलखो ने की. बैठक में संगठनात्मक मजबूती, मनरेगा के मुद्दे और आगामी नगर निकाय चुनाव 2026 को लेकर विस्तृत चर्चा की गई.
प्रदेश अध्यक्ष रमा खलखो ने जिला कमिटियों की समीक्षा करते हुए सभी महिला जिलाध्यक्षों को निर्देश दिया कि वे आगामी एक महीने के भीतर अपने-अपने जिलों में महिला कांग्रेस जिला कमिटी का विस्तार करें और उसकी सूची प्रदेश कार्यालय, रांची में जमा करें.
मनरेगा को लेकर चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि इसके नाम और मूल भावना को कमजोर करने के प्रयास किए जा रहे हैं. इसे लेकर पंचायत स्तर पर चौपाल लगाकर महिला श्रमिकों से संवाद करने का निर्देश दिया गया.
महिला कांग्रेस कार्यकर्ताओं से कहा गया कि वे मनरेगा के तहत काम मांगने के अधिकार के प्रति श्रमिकों को जागरूक करें. इसके तहत कम से कम 10 जॉब कार्डधारी जरूरतमंद मजदूरों को एकत्र कर ग्राम पंचायत कार्यालय में आवेदन दें.
यदि पांच दिनों के भीतर काम नहीं मिलता है तो रसीदों के साथ बेरोजगारी भत्ते के लिए सामूहिक आवेदन प्रखंड कार्यालय में जमा कर उसकी रसीद प्राप्त करें.
बैठक में आगामी नगर निकाय चुनाव 2026 को लेकर भी अहम निर्णय लिया गया. सभी जिलों से कांग्रेस विचारधारा से जुड़ी इच्छुक महिला उम्मीदवारों—महापौर, अध्यक्ष, उपमहापौर, उपाध्यक्ष एवं वार्ड पार्षद—की सूची प्रदेश कार्यालय में जमा करने का निर्देश दिया गया.
रमा खलखो ने कहा कि महिला कांग्रेस आगामी नगर निकाय चुनाव में अपने सभी उम्मीदवारों के लिए पूरी ताकत से मेहनत करेगी और उनकी जीत सुनिश्चित करने का संकल्प लेगी.
बैठक में बॉबी भगत, सुन्दरी तिर्की सहित प्रदेश एवं जिला स्तर की महिला पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता—नीलम सहाय, रीता चौधरी, प्रीति सहाय, नीतू देवी, मेरी तिर्की, शहनाज खातून, मीना देवी, संगीता टोप्पो, सीमा सीता एक्का, गीता कच्छप, नीलम तिग्गा, सुनिता निषाद, हेमन्ता जायसवाल, रूबी खातून, खुशबू ठाकुर, मंजू देवी, सरिता देवी, आरती देवी, अनु विश्वकर्मा, सुषमा कुमारी सहित सैकड़ों महिला कार्यकर्ता उपस्थित रहीं.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment