कार्यसमिति की बैठक : कार्यकर्ताओं को मिला 14 महीने में 14 लोकसभा सीटों का टास्क
क्या है मामला
शिकायतकर्ता जनार्दन यादव ने कहा है कि घटना 22 जनवरी की रात को हुई, जब वह अपने सह-ग्रामीण युगेश यादव के बेटे के रिंग सेरेमनी में शामिल होने गए थे. उन्होंने कहा कि वहां संजय यादव भी मौजूद था, जो बच्चू यादव के भतीजे हैं. सेरेमनी में संजय यादव के पास पिस्टल थी, जिससे संजय ने मुझपर निशाना साधते हुए गोली भी चलाई, जिसमें मैं बाल-बाल बच गया. शिकायतकर्ता ने कहा कि आकाश यादव (बच्चू यादव का पुत्र) सहित गोरा यादव, संजय यादव और उनके साथियों ने उसने साथ मारपीट भी की. उन्होंने कहा कि उनके बेटे नीरज यादव द्वारा 1000 करोड़ रुपये के अवैध पत्थर खनन मामले में बच्चू यादव के खिलाफ बयान दर्ज कराने के बाद वे उन्हें सबक सिखाने की धमकी दे रहे थे. जनार्दन यादव ने बताया कि वह किसी तरह वहां से भागने में सफल रहा.ईडी के कई गवाहों को जिला पुलिस ने गिरफ्तार किया है
पिछले कुछ महीनों में ईडी के कई गवाहों या उनके परिवार के सदस्यों को जिला पुलिस ने एक या अन्य आरोपों में गिरफ्तार किया था. इससे पहले साहिबगंज पुलिस ने विजय हांसदा को आर्म्स एक्ट और आईपीसी की धाराओं के तहत गिरफ्तार किया था. उन्होंने अवैध खनन के आरोपी पंकज मिश्रा व अन्य के खिलाफ नींबू पहाड़ में अवैध खनन करने का मामला दर्ज कराया था. बाद में पुलिस ने कथित तौर पर उसपर केस वापस लेने का दबाव बनाया. लेकिन विजय हांसदा ने इसका विरोध करते हुए कहा कि उन्होंने कभी शिकायत वापस लेने की सहमति नहीं दी. बाद में ईडी ने जांच के लिए उनकी प्राथमिकी को अपने हाथ में लिया. इसे भी पढ़ें- हेराफेरी">https://lagatar.in/fear-of-misappropriation-december-january-ration-not-received-grain-being-given-for-february/">हेराफेरीकी आशंका : दिसंबर-जनवरी का राशन मिला नहीं, फरवरी का दिया जा रहा अनाज [wpse_comments_template]