Search

झारखंड पुलिस अधिकारियों को CDTI कोलकाता में मिलेगा ऑनलाइन ट्रेनिंग

Ranchi: झारखंड पुलिस के अधिकारियों के लिए एक महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है. प्रशिक्षण निदेशालय, झारखंड पुलिस ने सेंट्रल डिटेक्टिव ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट (CDTI) कोलकाता के सहयोग से दिसंबर में आयोजित ऑनलाइन प्रशिक्षण कार्यक्रमों में भागीदारी की प्रक्रिया शुरू की है. यह प्रशिक्षण सब-इंस्पेक्टर और इससे उच्च स्तर के पदाधिकारियों के लिए प्रस्तावित है. 


राज्य में अपराध की बदलती प्रकृति और अंतर्राष्ट्रीय परिदृश्य को देखते हुए  यह प्रशिक्षण अत्यंत महत्वपूर्ण माना जा रहा है. प्रशिक्षण निदेशालय ने सभी संबंधित जिलों और इकाइयों के प्रमुखों को निर्देश दिया है कि वे इन महत्वपूर्ण प्रशिक्षणों के लिए अपने-अपने क्षेत्र से योग्य पदाधिकारियों का नामांकन 24 घंटे के भीतर उपलब्ध कराएं.

 

 तीन महत्वपूर्ण विषयों पर ऑनलाइन प्रशिक्षण प्रस्तावित हैं 

 

- मानव तस्करी पर सेमिनार.

- ड्रग यूज़र्स के लिए मानवीय और सहानुभूति वाला नजरिया

- ट्रांसबॉर्डर ह्यूमन ट्रैफिकिंग के उभरते ट्रेंड पर वेबिनार

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp