Ranchi : भाकपा (माओवादी) द्वारा 8 अक्तूबर से 14 अक्तूबर, 2025 तक प्रस्तावित प्रतिरोध सप्ताह और इसके बाद 15 अक्टूबर, 2025 को एक दिवसीय बंद का आह्वान किया गया है. इसको लेकर झारखंड पुलिस ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं.
यह जानकारी मंगलवार को पुलिस मुख्यालय सभागार में आयोजित एक प्रेस वार्ता में आईजी अभियान ने दी. इस दौरान आईजी ने बताया कि झारखंड पुलिस के लिए राज्य में शांति और सुरक्षा बनाए रखना सर्वोच्च प्राथमिकता है.
माओवादियों की गतिविधियों को देखते हुए सभी आवश्यक कदम उठाए गए हैं. यह प्रस्तावित प्रतिरोध सप्ताह और बंद बिहार, झारखंड, छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल और असम जैसे राज्यों को प्रभावित कर सकता है.
सुरक्षा के व्यापक इंतजाम
झारखंड पुलिस ने विशेष रूप से 15 अक्टूबर को होने वाले एक दिवसीय बंद को लेकर अपनी आसूचना तंत्र को और मजबूत किया है. इसके अलावा संवेदनशील स्थानों और सरकारी कार्यालयों पर पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है. रेल और सड़क मार्गों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है और पुलिस बल तैनात किए गए हैं ताकि सामान्य आवागमन प्रभावित न हो.
जनता से पुलिस की अपील
पुलिस प्रवक्ता ने राज्य की आम जनता से अपील की है कि वे किसी भी तरह के अफवाहों पर ध्यान न दें. जनता से निर्भीक होकर अपने रोजमर्रा के कार्य करने का आग्रह किया गया है.
पुलिस ने यह भी आश्वस्त किया है कि यदि किसी नागरिक को किसी भी तरह की परेशानी का सामना करना पड़ता है, तो वे तत्काल पुलिस को सूचित करें. झारखंड पुलिस आम जनता की सेवा में लगातार तत्पर है और हर परिस्थिति में उनकी मदद के लिए तैयार है.
Leave a Comment