- झारखंड पुलिस ने साझा की 476 खुफिया सूचनाएं
 - 176 सक्रिय नक्सलियों की प्रोफाइल भी पड़ोसी राज्यों को भेजी
 
Ranchi : झारखंड पुलिस ने पिछले डेढ़ साल में 476 खुफिया इनपुट पड़ोसी राज्यों के साथ साझा किए हैं. इनमें सबसे ज्यादा इनपुट बिहार (202) और ओडिशा (116) के साथ साझा किए गए हैं. इसके अलावा छत्तीसगढ़ को 107, पश्चिम बंगाल को 47 और उत्तर प्रदेश को 4 इनपुट भेजे गए हैं. वहीं पुलिस ने इस अवधि में कुल 539 खुफिया सूचनाएं TMS पोर्टल पर अपलोड कीं, जो विभिन्न राज्यों और केंद्रीय एजेंसियों के साथ साझा की गईं.
झारखंड पुलिस ने 176 सक्रिय नक्सलियों की प्रोफाइल भी की साझा
पिछले डेढ़ साल के दौरान, झारखंड पुलिस मुख्यालय को विभिन्न एजेंसियों से कुल 2306 खुफिया सूचनाएं प्राप्त हुईं. ये सूचनाएं टीएमएस (Terrorist Monitoring System) पर अलग-अलग प्रकृति की थीं.
वहीं नक्सलियों के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई के लिए झारखंड पुलिस ने 176 सक्रिय नक्सलियों की प्रोफाइल भी पड़ोसी राज्यों के साथ साझा की है. इनमें ओडिशा के साथ 81, पश्चिम बंगाल के साथ 81, बिहार के साथ 7 और छत्तीसगढ़ के साथ 7 नक्सलियों की प्रोफाइल शामिल है.
ओडिशा सीमा की ओर बढ़ा नक्सलियों का मूवमेंट 
पुलिस और सुरक्षा बलों द्वारा लगातार चलाए जा रहे अभियानों की वजह से माओवादियों का गढ़ कमजोर हुआ है. नक्सलियों के रणनीतिक मुख्यालयों को ध्वस्त करने और ठिकानों और शिविरों का भंडाफोड़ करने के बाद उन्होंने सारंडा क्षेत्र और ओडिशा सीमा की ओर अपना मूवमेंट बढ़ा दिया है. झारखंड पुलिस के अनुसार, माओवादी अब नए इलाकों में खुद को फिर से स्थापित करने की कोशिश कर रहे हैं.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
                
                                        

                                        
Leave a Comment