Ranchi : झारखंड पुलिस की स्टेट क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो (SCRB) की वेबसाइट पर अपराध से जुड़े आंकड़े मई 2025 के बाद से अपडेट नहीं किए गए हैं. वहीं दूसरी तरफ सीआईडी समय से हत्या, लूट, दुष्कर्म समेत अन्य घटनाओं का रिकॉर्ड अपडेट कर रही है.
उल्लेखनीय है कि झारखंड पुलिस एससीआरबी की आधिकारिक वेबसाइट, जो राज्य में अपराध, दुर्घटनाओं और अन्य पुलिसिंग गतिविधियों का विस्तृत डेटा रखती है, उस पर पिछले छह महीने से अधिक समय से नए आंकड़े अपलोड नहीं किए गए हैं.
वेबसाइट पर उपलब्ध मासिक अपराध का डेटा मई 2025 तक का ही है. जून 2025 से लेकर अब तक यानी छह महीने से अधिक समय का राज्य में हुए गंभीर अपराधों, जैसे हत्या, बलात्कार, लूट, और साइबर क्राइम का आधिकारिक रिकॉर्ड उपलब्ध नहीं है.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें



Leave a Comment